सीवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हरिहान्स रगड़ टोला मोड़ के पास रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुबह से लापता एक युवक का शव देर शाम सड़क किनारे झाड़ियों में बरामद किया गया। मृतक की पहचान हरिहान्स रगड़ टोला निवासी सुरेंद्र यादव के 18 वर्षीय पुत्र अमिश कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी और आक्रोश का माहौल बन गया। शौच के लिए निकला, घर नहीं लौटा परिजनों के मुताबिक, अमिश कुमार यादव रविवार सुबह घर से शौच के लिए निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। पहले तो परिजनों को लगा कि वह कहीं आसपास ही होगा, लेकिन जब घंटों बीत गए और उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो परिजन और ग्रामीण उसकी तलाश में जुट गए। देर शाम सड़क से लगभग 100 मीटर पूरब दिशा में झाड़ियों के बीच उसका शव पड़ा मिला। तेज रफ्तार वाहन से टक्कर की आशंका शव की स्थिति को देखकर ग्रामीणों ने आशंका जताई कि अमिश सड़क पार कर रहा होगा, तभी किसी तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही होगी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई और शव सड़क से दूर झाड़ियों में जा गिरा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर आगजनी शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सीवान–सिसवन मुख्य सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की गई, जिससे कई घंटों तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। इस दौरान कुछ लोग वीडियो बना रहे थे, जिस पर गुस्साए लोगों ने हमला कर उनके मोबाइल फोन भी छीन लिए। पुलिस बल तैनात, हालात संभालने की कोशिश घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज, आंदर और हसनपुरा थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाने का प्रयास किया। देर रात तक पुलिस हालात को सामान्य करने में जुटी रही। थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। स्कॉर्पियो से टक्कर का आरोप, मारपीट की घटना मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि रविवार सुबह उसी मोड़ पर एक बेकाबू स्कॉर्पियो वाहन ने किसी को टक्कर मारी थी। ग्रामीणों ने उस वाहन को धक्का देकर चालक के घर तक पहुंचाया था। परिजनों का दावा है कि उसी स्कॉर्पियो से अमिश की मौत हुई और बाद में साक्ष्य छुपाने के लिए शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया। इसी शक के आधार पर आक्रोशित लोगों ने कथित वाहन मालिक के घर पहुंचकर मारपीट की। इस घटना में तारा बाबू के 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सिर में चोट लगने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों से पूछताछ, जांच जारी घायल के परिजनों ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मामला सड़क हादसे का है या किसी साजिश का।
https://ift.tt/6owzr0y
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply