बांका के रजौन थाना क्षेत्र के DN सिंह भुसिया कॉलेज, रजौन के पीछे स्थित भुसिया ग्रामीण सड़क पर रविवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी से करीब 65 साल के अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद किया गया। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बन गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन काफी प्रयास के बावजूद मृतक की पहचान नहीं हो सकी। कई दिनों से झोपड़ी में रह रहा था बुजुर्ग स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से भुसिया रोड किनारे स्थित झोपड़ी में रह रहा था। वह राहगीर प्रतीत होता था और उसके पास रहने या ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे। ग्रामीणों का कहना है कि बुजुर्ग अक्सर झोपड़ी के आसपास ही नजर आता था, लेकिन किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था। इसी कारण उसकी पहचान किसी को ठीक से पता नहीं चल पाई। ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना रविवार की शाम जब आसपास के कुछ ग्रामीण झोपड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बुजुर्ग व्यक्ति झोपड़ी के अंदर निश्चल अवस्था में पड़ा हुआ है। पास जाकर देखने पर उन्हें उसकी मौत की आशंका हुई। इसके बाद तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। ठंड और कोहरे से मौत की आशंका मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ रहा है। बुजुर्ग के पास केवल एक पतली चादर थी, जिससे वह ठंड से खुद को बचा नहीं पा रहा था। ग्रामीणों का मानना है कि अत्यधिक ठंड लगने के कारण ही उसकी मौत हुई होगी। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी। शिनाख्त के प्रयास रहे नाकाम पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की और मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। स्थानीय लोगों का कहना है कि बुजुर्ग इस इलाके का रहने वाला नहीं लगता था और संभव है कि वह किसी अन्य जिले या क्षेत्र से यहां आकर ठहरा हो। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र, कागजात या मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ, जिससे पहचान में कठिनाई आ रही है। पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शव काफी प्रयास के बावजूद शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का फोटो मोबाइल के माध्यम से आसपास के थानों और संबंधित क्षेत्रों में भेजा है, ताकि यदि कोई व्यक्ति पहचान कर सके तो आगे की कार्रवाई की जा सके। पुलिस का बयान रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि अज्ञात बुजुर्ग का शव झोपड़ी से बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया ठंड से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा। उन्होंने कहा कि शव की पहचान के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास के थाना क्षेत्रों में भी जानकारी भेजी गई है। इलाके में शोक और चिंता का माहौल इस घटना के बाद से भुसिया गांव और आसपास के इलाकों में शोक और चिंता का माहौल है। ठंड के मौसम में बेसहारा और गरीब लोगों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे लोगों के लिए ठंड से बचाव की उचित व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
https://ift.tt/zdrogXb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply