कौशांबी में औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने रविवार को विपक्षी नेताओं पर बयान देते हुए कहा- राहुल गांधी, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी जैसे नेता तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। नंदी भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। पत्रकारों ने जब उनसे बिहार चुनाव को लेकर सवाल किया, तो नंदी ने चुटकी लेते हुए कहा-जब जनता के मुद्दे उठाने चाहिए थे, तब ये नेता मस्जिदों में जाकर बातें कर रहे थे। विनाश काले विपरीत बुद्धि।” उन्होंने विपक्षी नेताओं को ‘मूर्ख’ बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर समय बर्बाद करना ठीक नहीं। नंदी ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में अभी कोई चुनाव लड़ता दिख नहीं रहा, लेकिन विपक्ष ने स्टार प्रचारकों की सूची पहले ही जारी कर दी है। मंत्री ने कहा कि विपक्ष लगातार सनातन को बदनाम करने और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने की साजिश में जुटा है ताकि मुस्लिम वोट एकजुट हो जाएं। लेकिन अब देश का मतदाता समझदार है और विकास की राजनीति चाहता है। “अब जनता देश की तरक्की चाहती है, तुष्टिकरण नहीं। ऐसे दलों के दिन लद चुके हैं,” नंदी ने कहा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एनडीए भारी बहुमत से सरकार बनाएगा। नंदी के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। जहां विपक्षी दलों ने इसे “गैर-जिम्मेदाराना और भड़काऊ” बताया, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री के रुख का बचाव किया और कहा कि नंदी ने विपक्ष की सच्चाई सामने रखी है।
https://ift.tt/WGFKpaL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply