पंजाबी सिंगर गैरी संधू विवाद में घिर गए हैं। 4 दिन पहले अमेरिका के कैलिफोर्निया में लाइव शो के दौरान उन पर हिंदू देवी-देवताओं के भजन का अपमान करने का आरोप है। उन्होंने भजन को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जोड़कर गाया- चलो बुलावा आया है ट्रंप ने बुलाया है। इसके बाद लोगों में नाराजगी फैल गई। शिव सेना पंजाब के नेता भानू प्रताप ने कहा कि गैरी संधू ने भजन को ट्रंप के साथ जोड़कर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि तरनतारन में जो उपचुनाव हो रहा है, वहां समस्त हिंदू समाज भी पहुंच रहा है। गैरी संधू की ये हरकत सभी हिंदू नेताओं के समक्ष रखेंगे। उसका बाद फैसला लेंगे कि गैरी संधू का किस तरह से विरोध किया जाए। ये अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उधर, सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर ट्रोलिंग शुरू हो गई है। इंस्टाग्राम पर अश्वनी नाम के यूजर ने लिखा है- काम गैरी के भी अब गलत हो गए हैं। वहीं, दूसरे यूजर शिवराज मेहरा ने लिखा -खत्म हो गई गैरी पाजी अब कहानी। दीपक ठाकुर ने लिखा-हमारे देव समाज का मजाक मत बनाओ और कैसा बुलावा, जिस भजन के लिरिक्स आप बदल कर गा रहे हो ना, वो मां वैष्णो देवी का भजन है। इसके अलावा गिल ने लिखा- तुझे अकल है नहीं, माता का भजन है, क्या बना रहे हो। पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में हुआ था हमला
करीब 11 महीने सिंगर गैरी संधू पर ऑस्ट्रेलिया में एक शो के दौरान विवाद के बाद हमला किया गया था। संधू के शो में आए एक फैन ने उन्हें मारने की कोशिश की थी। आरोपी ने स्टेज पर चढ़कर संधू का गला पकड़ लिया था। हालांकि, मौके पर मौजूद संधू के सिक्योरिटी गार्ड ने किसी तरह युवक को पकड़ लिया था और धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया था। जालंधर के रूड़का कलां गांव के रहने वाले हैं संधू
गैरी संधू मूल रूप से जालंधर के गांव रूड़का कलां के रहने वाले हैं। वह फिलहाल यूनाइडेट किंगडम (UK) में ही रहते हैं और वहीं कामकाज करते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर संधू के करीब 53 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहे गैरी
गैरी संधू अक्सर अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक समय ऐसा था, जब उनके अफेयर के भी चर्चे थे। वह सिंगर जैस्मीन सैंडलस के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि, किन्हीं कारणों से उनका रिश्ता टूट गया और वे अलग हो गए। संधू सोशल मीडिया पर लाइव आकर भी इसका जिक्र कर चुके हैं। ————————-
ये खबर भी पढ़ें…
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया कॉन्सर्ट में विवाद:सिख युवकों को किरपाण पहनने पर एंट्री से रोका; नाराज फैंस ने शो छोड़ा पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुए पहले स्टेडियम कॉन्सर्ट में धार्मिक चिह्न किरपाण को लेकर विवाद हो गया। कॉन्सर्ट में हजारों प्रशंसक उमड़े, लेकिन इस आयोजन में सिख श्रद्धालुओं को धार्मिक प्रतीक किरपाण लेकर अंदर न जाने देने के लिए रोक दिया गया। (पूरी खबर पढ़ें)
https://ift.tt/xWGm8l6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply