रायबरेली में शहर के आचार्य द्विवेदी नगर स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में शनिवार को एक अनोखी और चर्चा में रहने वाली शादी संपन्न हुई। अमेठी जिले की रहने वाली रेशम बानो ने हिंदू धर्म अपनाकर रायबरेली के अभिषेक सोनकर से पूरे विधि-विधान के साथ विवाह किया। वैदिक मंत्रोच्चार और अग्नि को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए और एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने की कसमें खाईं। जानकारी के अनुसार, रायबरेली शहर के बैरहना मोहल्ला निवासी अभिषेक सोनकर और अमेठी जिले के जायस क्षेत्र की रहने वाली रेशम बानो के बीच पिछले करीब तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। यह रिश्ता सामान्य बातचीत से शुरू हुआ और समय के साथ गहराता चला गया। अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने के बावजूद दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और समाजिक बंधनों को पीछे छोड़ते हुए अपने रिश्ते को नाम देने की ठानी। अपने प्रेम संबंध को कानूनी मान्यता और भविष्य की सुरक्षा देने के लिए प्रेमी युगल ने शनिवार को पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद अभिषेक अपने दोस्तों के साथ रेशम को लेकर आचार्य द्विवेदी नगर स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विवाह की सभी तैयारियां पहले से की गई थीं। मंदिर में पुजारी अक्षत तिवारी और कलश तिवारी ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराया। वैदिक मंत्रों के बीच अग्नि प्रज्वलित की गई और दोनों ने सात फेरे लेकर एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया। विवाह के दौरान मंदिर परिसर में श्रद्धालु और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। इस अनोखी शादी को लेकर इलाके में दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा। मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद भविष्य की कामना की। अभिषेक के दोस्तों ने भी इस फैसले की सराहना करते हुए कहा कि प्रेम और विश्वास से ही मजबूत रिश्ते बनते हैं। विवाह संपन्न होने के बाद अभिषेक और रेशम ने एक-दूसरे का हाथ थामकर नई जिंदगी की शुरुआत की। दोनों ने कहा कि वे आपसी समझ और सम्मान के साथ अपना वैवाहिक जीवन आगे बढ़ाएंगे।
https://ift.tt/ySnzrWi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply