रुरा थाना क्षेत्र के गेंदामऊ गांव के पास शनिवार रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। 48 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर हालत में राहगीरों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुरा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान अंगदपुर गांव निवासी राज करन सिंह पुत्र दुलारे सिंह (48) के रूप में हुई है। वह शनिवार को अपने रिश्तेदार के यहां ऊगा गांव गए थे। रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। रूरा-झींझक मार्ग पर गेंदामऊ गांव के निकट उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राज करन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी पिंकी और पुत्र शुभम का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अमित शुक्ला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hZo21Uj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply