बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने दो कश्मीरी युवकों को संदिग्ध मानकर पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस जांच में दोनों युवक किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं पाए गए। इज्जतनगर इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवकों ने अपनी पहचान पुंछ (जम्मू-कश्मीर) निवासी शौकत अली और एक अन्य के रूप में बताई। प्राथमिक जांच और अभिसूचना इकाई की विस्तृत पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक भीख मांगकर जीवनयापन करते हैं। पुलिस के अनुसार, वे दिन में अलग-अलग इलाकों में घूमकर भीख मांगते हैं और रात में मस्जिदों में रुकते हैं। दोनों युवक लगभग एक सप्ताह पहले बरेली पहुंचे थे। किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक या संदिग्ध तथ्य सामने न आने पर पुलिस ने उन्हें आवश्यक हिदायत देकर छोड़ दिया।
https://ift.tt/c5e9P8N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply