DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

11.56 लाख वोटर का कटेगा नाम. 2.87 लाख को नोटिस:31 दिसंबर को ड्राफ्ट लिस्ट का प्रकाशन, दावे, आपत्तियां दर्ज करने का मिलेगा मौका

विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिले में कुल 46,92,860 मतदाताओं में से 11,56,339 मतदाताओं (24.64 फीसदी) के नाम 31 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे। इसके अलावा 2,87,578 मतदाताओं को अपनी पहचान साबित करने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। इन वोटरों का पुराना रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे या उनके माता-पिता वर्ष 2003 में हुए पिछले एसआईआर के दौरान मतदाता थे या नहीं। ऐसे मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्रों में से कोई एक दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा। नो मैपिंग श्रेणी में 2.87 लाख वोटर नो मैपिंग श्रेणी में शामिल किए गए 2,87,578 मतदाताओं का पुराना डाटा उपलब्ध नहीं है। इन सभी को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से नोटिस भेजा जाएगा। समय पर पहचान प्रमाण नहीं देने पर इनके नाम अंतिम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। एएसडी श्रेणी में सबसे ज्यादा वोटर एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृतक) श्रेणी में सबसे अधिक 4,88,959 मतदाता चिन्हित किए गए हैं। इनमें 1,73,812 मृतक, 3,67,136 ऐसे मतदाता जिनका पता नहीं चल सका, 1,07,087 डुप्लीकेट वोटर और 19,345 अन्य कारणों से शामिल किए गए मतदाता हैं। शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा असर प्रयागराज शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में एएसडी श्रेणी में सबसे ज्यादा 1,79,964 मतदाता चिन्हित किए गए हैं। वर्ष 2025 की मतदाता सूची में इस क्षेत्र में कुल 4,28,711 वोटर दर्ज हैं। यानी करीब 42 फीसदी मतदाताओं के नाम कटने की संभावना है। शहर उत्तरी में एएसडी श्रेणी के अंतर्गत गलती से नाम कटने पर मिलेगा मौका चुनाव अधिकारियों के अनुसार, यदि किसी मतदाता का नाम गलती से एएसडी श्रेणी में दर्ज हो गया है, तो उसे दोबारा मतदाता बनने का अवसर मिलेगा। ऐसे लोगों को नया मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6 भरना होगा। 31 दिसंबर को ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का प्रकाशन होगा, जिसके बाद दावे और आपत्तियां दर्ज कराने का मौका मिलेगा।


https://ift.tt/2Pz0CqW

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *