हापुड़ में प्रदूषण और धूल की समस्या से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। शहर के चार प्रमुख मार्गों के किनारे इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने का कार्य किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 7.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि इंटरलॉकिंग टाइल्स लगने से सड़कों के किनारे उड़ने वाली धूल में कमी आएगी, जिससे वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके अतिरिक्त, बारिश के दौरान कीचड़ की समस्या से भी राहत मिलेगी और शहर की सुंदरता बढ़ेगी। इस योजना के तहत विभिन्न मार्गों पर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जाएगा। सिकंदर गेट से एमएस गार्डन पुलिया तक सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाने पर 1.83 करोड़ रुपए खर्च होंगे। गढ़ रोड पर रेलवे लाइन से ततारपुर बाईपास तक दोनों ओर इंटरलॉकिंग का कार्य 3.58 करोड़ रुपए की लागत से होगा। इसी प्रकार, दिल्ली रोड पर तिरुपति गार्डन से सबली कट तक सड़क के दोनों ओर टाइल्स लगाने में 1.49 करोड़ रुपए लगेंगे। वहीं, मेरठ रोड पर मोदीनगर मोड़ से ब्लॉक तक 71 लाख रुपए की लागत से इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जाएंगी। ईओ संजय मिश्रा ने आगे बताया कि यह कार्य न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे पैदल यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। सड़क किनारे जलभराव कम होगा और सफाई व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
https://ift.tt/idYpojH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply