कन्नौज की समधन नगर पंचायत में सभासदों और चेयरमैन के समर्थकों के बीच हुई मारपीट का मामला गरमा गया है। भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) ने इस मामले में सभासदों का समर्थन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह राठौर ने नगर पंचायत समधन के आधा दर्जन से अधिक सभासदों को अपना समर्थन देने की घोषणा की। सभासदों ने बताया कि 26 दिसंबर को सभासद आजम, मुस्तकीम, छोटे और सद्दाम नगर पंचायत कार्यालय के मीटिंग हॉल में बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान चेयरमैन पुत्र अयान वहां पहुंचा और गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सभासदों ने इसका विरोध किया, तो अयान के इशारे पर वहां मौजूद 20 से 25 चेयरमैन समर्थकों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट की। सभासदों ने इस घटना की शिकायत समधन चौकी पर प्रार्थना पत्र देकर की है।सभासदों का आरोप है कि चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी की मिलीभगत से हुए घोटाले की जांच मंडलायुक्त कानपुर स्तर से कराई जा रही है। उनका मानना है कि इसी रंजिश के चलते चेयरमैन पुत्र ने सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र रचकर उनके साथ अभद्रता और मारपीट कराई है।सभासदों ने मांग की है कि चेयरमैन पुत्र का कार्यालय में आना-जाना प्रतिबंधित किया जाए और जांच पूरी होने तक चेयरमैन के सभी वित्तीय अधिकार सीज किए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो नगर के सभी सभासद एक साथ इस्तीफा देंगे और धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर भाकियू स्वराज के जिला सचिव बदरुल जमां खान, सभासद मुस्तकीम, मोहम्मद आजम, छोटे, अब्दुल कादिर, मोहम्मद इमरान हुसैन, शिवा और सद्दाम शमशाद सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
https://ift.tt/nF1Js76
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply