सहारनपुर में शनिवार रात एक होजरी गोदाम में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। गोदाम से उठती ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं के घने गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगे। हालात को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें बंद कर दीं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की 8 से 10 दमकल गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद 5 से 6 घंटे में आग पर काबू पाया। यह हादसा जनकपुरी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में हुई। पढ़िए पूरी खबर झांसी के होटल द क्राउन में पुलिस की RAID; 17 जुआरी अरेस्ट, 7.11 लाख रुपए कैश बरामद झांसी में शनिवार रात पुलिस ने होटल द क्राउन में छापा मरा। कमरा नंबर 103 में ताश के पतों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने यहां से गिरफ्तार किया है। उनसे 7.11 लाख रुपए कैश, 18 मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद हुए है। होटल मालिक अजय यादव अभी फरार है। होटल में काफी समय से बड़े लेवल पर जुआ खिलाया जा रहा था। यहां झांसी के अलावा मध्य प्रदेश और यूपी के अन्य जिलों से भी लोग बाजी लगाने आते थे। होटल मालिक कभी नेता तो कभी पुलिस अफसर का करीबी बताकर लोगों को हड़काता भी था। पढ़िए पूरी खबर संभल में ट्रक के टायरों के बीच में फंसा बुजुर्ग; पुलिस ने 15 मिनट में निकाला, मेरठ रेफर संभल में एक साइकिल सवार बुजुर्ग को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे वह ट्रक के टायरों के बीच फंस गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है। हादसा शनिवार शाम 5:30 बजे कोतवाली क्षेत्र के चंदौसी चौराहे पर हुआ। पढ़ें पूरी खबर लखीमपुर में भाई को इलाज न मिलने पर युवती ने पिया शैंपू लखीमपुर के जिला अस्पताल में भाई को उचित इलाज ने मिलने पर युवती ने शैंपू पीकर जान देने की कोशिश की। लड़की ने इसका वीडियो भी बनाया। उसे गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।महेवा उदयपुर निवासी हर्षित पैर की गंभीर समस्या के कारण जिला अस्पताल में भर्ती था। डॉक्टरों ने उसके ऑपरेशन की सलाह दी थी। बहन सौम्या का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के लिए उससे 4000 रुपए की मांग की। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण युवती यह राशि नहीं दे पाई। आरोप डॉक्टर ने उसके साथ अभद्रता की। परेशान होकर सौम्या ने शैंपू पी लिया। पढ़ें पूरी खबर
https://ift.tt/ZF1jLMO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply