मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र में मुद्रा कैपिटल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने लोन देने के नाम पर करीब 400 से 500 महिलाओं से लगभग 10 लाख रुपये की ठगी कर ली। कंपनी 15 दिन पहले मकसूदपुर चौक स्थित मॉल वाली गली में खोली गई थी और शनिवार को अचानक ऑफिस बंद कर फरार हो गई। पीड़ित महिलाओं को बताया गया था कि उन्हें 50 हजार से 1 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा। इसके बदले उनसे बीमा के नाम पर 2200 से 4600 रुपए तक वसूले गए। कंपनी ने भरोसा दिलाया था कि एक सप्ताह के भीतर खाते में लोन की राशि भेज दी जाएगी। लोन नहीं आया, फोन भी बंद शनिवार को जब महिलाओं के खातों में पैसे नहीं पहुंचे तो उन्होंने कंपनी के कर्मचारी ‘सोनू सर’ से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद मिला। इसके बाद जब महिलाएं कार्यालय पहुंचीं तो वहां ताला लटका हुआ था और बोर्ड भी गायब था। इसके बाद ठगी का खुलासा हुआ। 400 से 500 महिलाएं फंसी स्थानीय लोगों के अनुसार, इस गिरोह ने औराई प्रखंड समेत आसपास के कई गांवों की महिलाओं को निशाना बनाया।
पीड़ित महिलाओं में भलूरा गांव की प्रियंका कुमारी, पूजा देवी, औराई की अशरफुल, राजखंड की मुन्नी देवी, रहमती खातून, रुखसाना खातून और जैनब शामिल हैं। महिलाओं ने बताया कि कंपनी ने जीविका समूह की तर्ज पर 10-10 महिलाओं का समूह बनवाया और बीमा के नाम पर पैसे लिए। कुछ महिलाओं से नकद तो कुछ से फोन-पे के माध्यम से राशि ली गई। जीविका सीएम भी फंसी जाल में भलूरा संभुता की एक जीविका सीएम भी इस ठगी का शिकार हो गई, जिसने 8 महिलाओं से करीब 27 हजार रुपये इकट्ठा कर कंपनी को दे दिए थे। सभी को 40 हजार से 1 लाख रुपए तक लोन देने का झांसा दिया गया था। थाने में शिकायत, जांच शुरू पीड़ित महिलाओं ने शनिवार शाम औराई थाना में लिखित शिकायत दी। थाना इंचार्ज राजा सिंह ने बताया कि आवेदन मिल चुका है और ठगों की तलाश की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कोई भी व्यक्ति नॉन बैंकिंग कंपनियों के झांसे में न आए। लोन देने के नाम पर अगर कोई पैसे मांगता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/bkDf9MW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply