सोनभद्र के ओबरा में प्रदूषण के विरोध में हुए धरना-प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। ओबरा पुलिस ने आठ नामजद सहित 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई बिना अनुमति प्रदर्शन करने और मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित करने के आरोप में की गई है। सोन चेतना सामाजिक संगठन के बैनर तले शुक्रवार को सुभाष तिराहा पर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि ओबरा परियोजना से नगर क्षेत्र में भारी प्रदूषण फैल रहा है। पुलिस के अनुसार, उप निरीक्षक जुनैद खान अपने हमराहियों के साथ नगर भ्रमण पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि अभिषेक अग्रहरि अपने साथियों के साथ सुभाष तिराहा पर धरना दे रहे हैं। मौके पर लाउडस्पीकर लगाकर नारेबाजी की जा रही थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो पाया कि चोपन रोड से वीआईपी रोड की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध था, जिससे यातायात ठप हो गया था। पुलिस का कहना है कि इस प्रदर्शन से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ा। तहरीर में उल्लेख है कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कार्यक्रम की अनुमति पत्र दिखाने को कहा, लेकिन कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। पुलिस ने स्थिति को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने के लिए कई बार समझाया-बुझाया, बावजूद इसके प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान पहचान के आधार पर अभिषेक अग्रहरि के साथ अल्तमस, मल्लू (निवासी चूड़ी गली), शुभम पटेल उर्फ सूर्या, सौरभ जायसवाल, राजू चौधरी, संजय हरिजन (निवासी सिनेमा रोड) तथा अक्षय पांडेय (निवासी सेक्टर-10) को नामजद किया गया है। शेष 50 से 60 लोगों की पहचान अज्ञात के रूप में दर्ज की गई है। फिलहाल, ओबरा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/X1iCmqb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply