ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कानपुर से नोएडा जा रही एक महिला का कैब में छूटा बैग महज आधे घंटे में बरामद कर उसे वापस कर दिया। महिला ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की। कानपुर निवासी कमर एहसान अपने भाई से मिलने नोएडा जा रही थीं। परी चौक पर कैब से उतरने के बाद वह अपना बैग कैब में ही भूल गईं। बैग में लाखों रुपये के जेवरात और नकदी थी। परेशान होकर महिला ने परी चौक पुलिस चौकी पर पहुंचकर मदद मांगी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले। गाड़ी नंबर के आधार पर कैब को ट्रेस किया गया। पुलिस ने महज आधे घंटे के भीतर महिला का बैग बरामद कर लिया। बैग में लाखों रुपये के जेवरात, 10 हजार रुपये नकद और अन्य सामान मौजूद था। बैग वापस मिलने पर महिला ने गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट और परी चौक पुलिस का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने बहुत तेजी से कार्रवाई कर उनका बैग वापस दिलवाया।
https://ift.tt/OG7zCZH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply