दरभंगा में आज अलग-अलग इलाकों में 3 घंटे तक शटडाउन रहेगा। 33/11 केवी पंडासराय पावर सब स्टेशन के अंतर्गत बिजली के तारों से सट रही पेड़ों की छंटाई की जाएगी। जिसके चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सप्लाई ठप रहेगी। इसके अलावा जेल कैंपस के अंदर 11 केवी लाइन में केबल लगाने का काम किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सैदनगर फीडर से भी सप्लाई ठप रहेगी। अंबेडकर पावर के पास एचटी एबी केबल लगाने का काम होगा। इस दौरान कुल चार ट्रांसफार्मरों से होने वाली बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील सहायक कार्यपालक अभियंता रमेश रंजन ने शहरवासियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को कोई दिक्कत न हो इसके लिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। समय से अपना जरूरी काम निपटा लें। पानी स्टोर करके रख लें। मेंटेनेंस वर्क पूरा होने के बाद सप्लाई चालू कर दी जाएगी। इन इलाकों में कटेगी बिजली मंडल कारा, बाल सुधार गृह, एसएसपी कार्यालय, सिविल कोर्ट, पुलिस लाइन, उपभोक्ता फोरम कार्यालय, ऑफिसर कॉलोनी, कलेक्टरेट रोड, सिविल कोर्ट, कमिश्नरी बिल्डिंग और सेल टैक्स कार्यालय समेत आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे।
https://ift.tt/Yl8RLAP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply