DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ में सुबह से छाए बादल:शीतलहर के हालात, तीन दिनों का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लालबाग की हवा खराब

लखनऊ में सुबह से बादल छाए हैं। बर्फीली हवाओं के असर से गलन बढ़ी हुई है। दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है। बीते दो दिनों से धूप नहीं निकलने के कारण कड़ाके की सर्दी बरकरार है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार को अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास दर्ज किया जाएगा। इस बीच ठंड से बचने के लिए लोग अलाव के सहारे बैठे नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग ने लखनऊ में आने वाले तीन दिनों तक घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा, जो सामान्य से लगभग 3.1 डिग्री कम दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो सामान्य से करीब 3.4 डिग्री अधिक है। दिन में हवा में नमी काफी अधिक रही, अधिकतम आर्द्रता 88 प्रतिशत और न्यूनतम 73 प्रतिशत दर्ज की गई। पहले देखें तीन तस्वीरें लालबाग की एयर क्वालिटी खराब लखनऊ में देर रात सबसे खराब एयर क्वालिटी लाल बाग क्षेत्र की रही। यहां का AQI 259 दर्ज किया गया। तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र 199, अलीगंज 151, गोमती नगर 106 का AQI मॉडरेट लेवल के साथ में यलो जोन में रहा। अंबेडकर यूनिवर्सिटी 73 और कुकरैल पिकनिक स्पॉट का AQI 60 के साथ में संतोषजनक श्रेणी में रहा। शनिवार शाम 4 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक शहर का औसत AQI 132 के साथ में मॉडरेट लेवल में रहा। अरब सागर से आ रही नाम हवाओं से बदला मौसम मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रहेगी। घना कोहरा खास तौर पर देर रात से सुबह तक छाए रहने की संभावना है, उसके बाद आसमान साफ हो जाएगा। वाहन धीमी रफ्तार से चलाएं, आवश्यक दूरी बनाए रखें और फॉग लाइट का उपयोग करें। ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम ज्यादातर शुष्क रहने का अनुमान है, यानी बारिश की कोई संभावना नहीं है। राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति 3 दिन बन सकती है, जबकि कुछ इलाकों में दिन के समय सर्द दिन जैसी स्थितियां रहने की संभावना जताई गई है। उन्होंने कहा कि अरब सागर से आ रही नाम हवाओं और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते मौसम में यह बदलाव हुआ है। इसके चलते अधिक ठंड पड़ रही है।


https://ift.tt/gBCopUM

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *