साल के आखिरी वीकेंड पर 50 हजार से ज्यादा पर्यटक ताजमहल देखने आगरा पहुंचे। भारी भीड़ के कारण ताजमहल की व्यवस्थाएं दबाव में रहीं। टिकट लेने से लेकर ताजमहल में प्रवेश तक पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कुछ पर्यटक प्रतिबंधित क्षेत्रों, खासकर फाउंटेन एरिया में घूमते भी नजर आए। वीकेंड के चलते ताजमहल के पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट पर दिनभर लंबी लाइनें लगी रहीं। ऑफलाइन टिकट लेने वाले पर्यटकों को करीब एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा, जबकि ताजमहल में प्रवेश के लिए कई लोगों को लगभग दो घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। फरीदाबाद से आए एक पर्यटक ने बताया कि वह करीब दो घंटे से टिकट लेने की कोशिश कर रहे हैं। नेटवर्क की समस्या के कारण ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पाया, जिसके बाद उन्हें ऑफलाइन टिकट के लिए लाइन में लगना पड़ा। ऑनलाइन टिकट वालों को भी नहीं मिली राहत ऑनलाइन टिकट बुक कर आने वाले पर्यटकों को भी करीब 30 मिनट तक लाइन में खड़ा होना पड़ा। सुरक्षा जांच और भीड़ के कारण प्रवेश प्रक्रिया धीमी रही। पूर्वी गेट जिस पर ज्यादातर लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर आते हैं बावजूद इसके उन्हें भीड़ ज्यादा के चलते लंबी लाइन का सामना करना पड़ा। फाउंटेन एरिया में घूमते दिखे पर्यटक भारी भीड़ के बीच विश्व धरोहर स्थल पर नियमों की अनदेखी होती दिखी। सीआईएसएफ का कड़ा पहरा होने के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक नहीं लग सकी। ASI और CISF की सतर्कता बाद भी पर्यटक फाउंटेन एरिया में घूमते नजर आए।
https://ift.tt/Cgc0oes
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply