हिमाचल के मंत्री विक्रमादित्य-अमरीन की मैरिज के PHOTOS:बुशहर रियासत की बहू बनी डॉ. कौर; सांसद कंगना और CM ने दी बधाई
हिमाचल के PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह और पंजाब की डॉ. अमरीन कौर शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसी के साथ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरीन कौर शिमला जिले के बुशहर रियासत की रानी बन गई हैं। विक्रमादित्य ने गिने-चुने मेहमानों की मौजूदगी में चंडीगढ़ में शादी की। आज (सोमवार) देर शाम तक नवविवाहित जोड़ा शिमला पहुंचेगा और होली लॉज में दुल्हन का गृह प्रवेश होगा। विक्रमादित्य सिंह, परसों यानी 24 सितंबर को शिमला में अपने कैबिनेट सहयोगियों, कुछ विधायकों और खास रिश्तेदारों को शादी की पार्टी देंगे। वहीं, मंत्री की राजनीति में प्रतिद्वंद्वी कंगना रनोट ने कहा कि, वह विक्रमादित्य को हिमाचल का राजकुमार होने के नाते शुभकामनाएं देती हैं। हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी विक्रमादित्य सिंह को बधाई है। विक्रमादित्य की शादी के PHOTOS…
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply