समस्तीपुर में शनिवार देर बीच सड़क पर चलती कार में अचानक आग लग गई। चंद मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ड्राइवर गेट का शीशा तोड़कर गाड़ी से कूद गया। अगर समय रहते बाहर नहीं निकलता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना शिवाजी नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार गाड़ी(BR AU 5097) बहेरी के पकड़ी निवासी सुमन प्रसाद देव की है। ड्राइवर शुभंकर कुमार झा गाड़ी लेकर मुसरीघरारी जा रहा था। वो अकेला था। बरियाही घाट पुल क्रॉस करते समय गाड़ी में अचानक आग लग गई। किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकला और अपनी जान बचाई। तुरंत स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची। तब तक कार जल राख हो गई थी। करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। इस दौरान आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। लपटें इतनी तेज थी कि कोई भी कुछ नहीं कर सका। छानबीन में जुटी पुलिस इस संबंध में थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पदाधिकारी को मौके पर भेजा गया था। कार में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/jDJ7uvR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply