बिहारशरीफ में आज(रविवार) निशुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी श्रम कल्याण केंद्र में सुबह 7:30 से 9 बजे तक कैंप लगेगा। जहां 10 विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद रहेंगे। एलोपैथिक, होम्योपैथिक, फिजियोथेरेपी और आई स्पेशलिस्ट मरीजों की जांच करेंगे। शिविर में चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. नीतीश कुमार, नेत्र रोग के लिए डॉ. अभिनव कुमार सिंह, हड्डी एवं नस के लिए डॉ. सुबोध कुमार, डेंटिस्ट डॉ. उदय देव रंजन, फिजिशियन डॉ. इंद्रजीत कुमार, डॉ. अखिलेश कुमार मौजूद रहेंगे। साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. रितेश कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मोहम्मद शहजाद आलम और ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप कुमार सिंह कान और सुनने की क्षमता से संबंधित समस्याओं की जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। मधुमेह जागरूकता अभियान लायंस क्लब बिहार शरीफ की ओर से इस शिविर में मधुमेह (शुगर) की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही मधुमेह से बचाव के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसमें लोगों को इस बीमारी के खतरों और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जनसेवा का सराहनीय प्रयास भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से प्रत्येक सप्ताह आयोजित किए जाने वाले इस स्वास्थ्य शिविर से जिले के हजारों गरीब और जरूरतमंद मरीजों को लाभ मिल रहा है। सुविधाओं की कमी और महंगे इलाज से जूझ रहे आम नागरिकों के लिए यह पहल वरदान साबित हो रही है। संगठन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस शिविर का लाभ उठाएं और अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच कराएं। समय पर रोगों की पहचान और उचित उपचार से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है।
https://ift.tt/s0uHMeN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply