सुल्तानपुर की एक महिला ने अपने पति पर दहेज में मारुति स्विफ्ट कार न मिलने पर प्रताड़ित करने और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कूरेभार थाना क्षेत्र की निवासी पीड़िता का विवाह 8 मई 2023 को गोंडा निवासी विजय विश्वकर्मा से हुआ था। विजय ने खुद को डिप्लोमा डॉक्टर बताया था और लखनऊ के परवर पश्चिम में प्रैक्टिस करने की बात कही थी। पीड़िता के माता-पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार 5 लाख रुपए नकद और लगभग 5 लाख रुपए का सामान दिया था। शादी के बाद विजय विश्वकर्मा ने मारुति स्विफ्ट कार की मांग को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उस पर चारित्रिक आरोप लगाए गए और उसे लखनऊ में न्यूनतम सुविधाओं के साथ रखा गया। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। 19 फरवरी 2024 को विजय विश्वकर्मा ने पीड़िता के साथ गंभीर मारपीट की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। सूचना मिलने पर जब पीड़िता के भाई और मां लखनऊ पहुंचे, तो उन्होंने उसकी खराब हालत देखी। सामाजिकता का ध्यान रखते हुए, वे पीड़िता को यह सोचकर अपने साथ घर ले आए कि समय के साथ सब ठीक हो जाएगा। इसके बाद पीड़िता के भाई और मां ने विजय विश्वकर्मा से कई बार मामले को सुलझाने का निवेदन किया, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। पीड़िता और उसके परिवार को अंधेरे में रखकर विजय विश्वकर्मा ने 22 नवंबर 2025 को दूसरी शादी कर ली। 26 नवंबर 2025 को उसने अपने करीबी परिजनों को प्रीति भोज भी दिया था। पीड़िता अपनी परीक्षाओं के कारण तुरंत शिकायत दर्ज नहीं करा सकी थी। बाद में उसके पिता का स्वास्थ्य गंभीर रूप से बिगड़ गया और वे लगभग 9-10 दिनों तक जेपीके अस्पताल, सुल्तानपुर में भर्ती रहे। पीड़िता ने पुलिस से विजय विश्वकर्मा के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज करने की तहरीर दी, जिस पर केस दर्ज किया गया है।
https://ift.tt/hA6eS7w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply