ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 में रहने वाले एक इंजीनियर को साइबर ठगों ने जल्दी से करोड़पति बनने का सपना दिखाकर शेयर ट्रेडिंग के बहाने 22 लाख रुपए ठग लिए। साइबर ठगों टेलीग्राम के माध्यम से पीड़ित से संपर्क करने के बाद उन्हें ट्रेडिंग करने की फर्जी ट्रेनिंग दी। इसके बाद एक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया। ठग झांसे में लेकर उन्हें निवेश कराने के लिए राजी कर लिया। पीड़ित ने 22 लाख 20 हजार रुपए ठगों के बैंक अकाउंट में पांच बार में ट्रांसफर कर दिया। उन्होंने 19 दिसंबर को मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की तो ठगों ने 8 लाख रुपए टैक्स के रूप में जमा करने के लिए बोला। तब जाकर पीड़ित को ठगी के बारे में जानकारी हुई और उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। ग्रेटर नोएडा सेक्टर 1 सब्सिमिस सोसायटी में रहने वाले पीड़ित ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर पद पर तैनात हैं। साथ ही वह शेयर मार्केट में रूचि रखते हैं। इसी साल 5 नवंबर को उनको टेलीग्राम एप्लिकेशन के एक आईडी से मैसेज आया और खुद को सानवी के रूप में पहचान बताकर महिला ने बातचीत शुरू की। टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा एक सप्ताह तक बात करने के बाद महिला ने पीड़ित को शेयर ट्रेडिंग कर डबल मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसके बाद इंजीनियर से सावित्री नाम के आईडी से एक महिला बात की। दोनों ने झांसे में लेकर उन्हें गो मार्केट ग्लोबल सीएस टेलीग्राम ग्रुप पर जोड़ लिया। जहां पर उन्हें शेयर मार्केट में निवेश करने की तकनीकी जानकारी दी गई। साथ ही एक उसी ग्रुप के नाम की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया। आठ लाख रुपए टैक्स के मांगे पीड़ित ठगों के बातों में आने के बाद निवेश शुरू कर दिए। उन्होंने पांच से अधिक बार में कुल 22 लाख 20 हजार रुपए निवेश कर दिए। बदले उन्हें वेबसाइट पर डबल मुनाफे की रकम दिखाई दे रही थी। जिसे पीड़ित ने 19 दिसंबर को निकालने की कोशिश की तो ठगों ने उनसे 8 लाख रुपए टैक्स के रूप में जमा करने लिए बोले। शक होने के बाद पीड़ित ने तुरंत साइबर क्राइम वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराई। मामले में जनपद साइबर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। रकम ट्रांसफर बैंक खातों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/3J4FTYR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply