DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

वैशाली पुलिस ने 4000 लीटर कच्ची शराब नष्ट की:पांच अवैध भट्टियां ध्वस्त, टापूनुमा क्षेत्र बना था शराब माफियाओं का अड्डा

वैशाली में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में लालगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर दियारा इलाके में शनिवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण के खिलाफ करारा प्रहार किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चार हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब (जावा) नष्ट कर दी, जबकि शराब बनाने में इस्तेमाल हो रही पांच अवैध भट्टियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से इलाके में अवैध शराब कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है। खुफिया सूचना पर हुई कार्रवाई लालगंज थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलेमपुर दियारा के नदी किनारे स्थित दुर्गम और टापूनुमा इलाके में बड़े पैमाने पर देशी शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना के अनुसार, इस क्षेत्र का इस्तेमाल लंबे समय से शराब माफियाओं द्वारा किया जा रहा था, क्योंकि यहां तक पहुंचना आसान नहीं है और पुलिस की नजर से बचना संभव हो जाता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। दियारा इलाके में चला सघन अभियान पुलिस टीम ने पूरी तैयारी के साथ सलेमपुर दियारा इलाके में छापेमारी की। नदी के किनारे फैले क्षेत्र में पहुंचते ही पुलिस को शराब निर्माण से जुड़े साक्ष्य मिलने लगे। मौके पर बड़ी मात्रा में कच्चा जावा रखा हुआ था, जिसे शराब बनाने के लिए तैयार किया गया था। पुलिस ने करीब चार हजार लीटर से अधिक कच्ची शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके साथ ही, शराब उत्पादन में इस्तेमाल की जा रही पांच भट्टियों को तोड़कर पूरी तरह बेकार कर दिया गया। आरोपी मौके से फरार हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस का अनुमान है कि छापेमारी की भनक पहले ही शराब माफियाओं को लग गई थी, जिसके चलते वे मौके से फरार हो गए। दियारा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति भी अपराधियों के भागने में सहायक बनी। फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की पहचान करने और उनके नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थाना क्षेत्र में शराब निर्माण और अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की नजर उन सभी इलाकों पर है, जहां अवैध शराब बनाने या बेचने की आशंका रहती है। आने वाले दिनों में भी ऐसे इलाकों में लगातार छापेमारी की जाएगी। स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की सराहना पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों में संतोष देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध शराब के कारण क्षेत्र में अपराध और सामाजिक समस्याएं बढ़ रही थीं। पुलिस की सख्त कार्रवाई से शराब माफियाओं का मनोबल टूटेगा और इलाके में शांति व्यवस्था बहाल होगी। पुलिस का सख्त संदेश लालगंज पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए साफ संदेश दिया है कि शराब निर्माण और तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब निर्माण या बिक्री की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।


https://ift.tt/Ksg6wUp

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *