DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बिहार को मार्च 2026 तक मिलेंगे 7 नए STP:अब गंगा में नहीं जाएगा गंदा पानी; दो नए STP के लिए टेंडर जारी; पांच नए बनाने की तैयारी

पटना सहित राज्य के प्रमुख शहरों में घरों और इमारतों से निकलने वाले गंदे पानी का ट्रीटमेंट अप्रैल महीने से शुरू किया जाएगा। बिहार को अगले साल मार्च 2026 तक 7 नए STP मिलेंगे। इन्हें मार्च तक पूरी तरह से तैयार कर लिया जाएगा। हाजीपुर, कहलगांव, डेहरी, बड़हिया, सुपौल, दाउदनगर और जमुई में STP के संचालन के बाद करीब 90.6 एमएलडी क्षमता तक सीवेज का ट्रीटमेंट संभव होगा। 13 में से 10 STP सिर्फ पटना जिले में अभी राज्यभर में कुल 13 STP बनकर तैयार हो चुके हैं। इसमें बेउर, करमलीचक, सैदपुर, पहाड़ी, मुंगेर, बाढ़, सोनपुर, सुल्तानगंज, छपरा, मनेर, दानापुर, फुलवारीशरीफ और पहाड़ी शामिल हैं। इनमें से 10 STP सिर्फ पटना जिले में स्थापित किए गए हैं। इन STP के माध्यम से शहरी क्षेत्रों और बाहरी इलाकों से निकलने वाले गंदे पानी का उपचार कर उसे गंगा में छोड़ा जा रहा है। वहीं, सात STP अभी ट्रायल रन स्टेज में हैं, जिनमें से पांच पटना जिले में स्थित हैं। 7 STP ट्रायल फेज में शहर – क्षमता (एमएलडी में) दीघा – 25 एमएलडी कंकड़बाग – 20 एमएलडी बेगूसराय – 2 एमएलडी मोकामा – 3.5 एमएलडी फतुहा – 1.2 एमएलडी बख्तियारपुर – 3.5 एमएलडी भागलपुर – 15 एमएलडी दो STP के लिए टेंडर जारी, पांच नए बनाने की तैयारी बुडको द्वारा दो नए शहरों में STP निर्माण के लिए टेंडर जारी किया गया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मोतिहारी और रक्सौल में STP निर्माण का काम शुरू होगा। मोतिहारी में 30 एमएलडी और रक्सौल में 12 एमएलडी मिलाकर दोनों स्थानों पर STP बन जाने के बाद कुल 35 एमएलडी सीवेज का ट्रीटमेंट किया जा सकेगा। इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए दो वर्ष का समय निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, पांच नए STP बनाने की भी तैयारी की जा रही है। ये STP लखीसराय, बक्सर, कटिहार, आरा और मुजफ्फरपुर में बनाए जाएंगे, जिनकी कुल क्षमता 190 एमएलडी होगी। कटिहार में 55.50 एमएलडी, बक्सर में 50 एमएलडी, आरा में 47 एमएलडी, लखीसराय में 22 एमएलडी और मुजफ्फरपुर में 16 एमएलडी क्षमता के STP प्रस्तावित हैं।


https://ift.tt/t48q31N

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *