मोतिहारी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के अवधेश चौक के पास विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान की गई। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं और गांजा की खेप को यूपी तक पहुंचाने की तैयारी में थे। इस सफलता को पुलिस की सतर्कता और सटीक सूचना तंत्र का नतीजा माना जा रहा है। गुप्त सूचना पर शुरू हुई कार्रवाई मामले की जानकारी देते हुए सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में गांजा की खेप नगर थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया और अवधेश चौक के पास सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया गया। जांच के दौरान हर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहन पर विशेष नजर रखी जा रही थी। यूपी नंबर की कार से बरामद हुआ गांजा जांच अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश नंबर की एक आल्टो कार पुलिस को संदिग्ध नजर आई। पुलिस ने जब कार को रोककर तलाशी ली तो उसके अंदर छिपाकर रखा गया 45 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद कार में सवार दोनों व्यक्तियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। गांजा को इतनी चतुराई से छिपाया गया था कि पहली नजर में इसकी आशंका नहीं हो रही थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता से तस्करों की चाल नाकाम हो गई। गिरफ्तार तस्करों से अहम खुलासे पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि वे गांजा की खेप को उत्तर प्रदेश तक पहुंचाने जा रहे थे। इसके एवज में उन्हें प्रति खेप 20 हजार रुपये मिलते थे। तस्करों ने यह भी बताया कि उन्हें यह गांजा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सौंपा गया था, जो पूरे नेटवर्क को संचालित करता है। पुलिस इस अज्ञात मास्टरमाइंड की पहचान में जुट गई है। आरोपियों की पहचान और नेटवर्क की जांच गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी दिनेश सिंह और अयाज खान के रूप में की गई है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में मादक पदार्थ तस्करी के एक संगठित नेटवर्क के संकेत मिले हैं। यह नेटवर्क बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक फैला हुआ हो सकता है। सुरक्षा और जांच के दृष्टिकोण से फिलहाल कुछ जानकारियों को गोपनीय रखा गया है, ताकि अन्य तस्करों को सतर्क होने का मौका न मिले। पुलिस का सख्त संदेश सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोतिहारी पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी जारी रहेगा अभियान पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी विशेष वाहन जांच और गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई जारी रहेगी। इस कार्रवाई से न केवल तस्करों में हड़कंप मचा है, बल्कि आम लोगों में भी पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है। मोतिहारी पुलिस की इस सफलता को नशे के खिलाफ लड़ाई में एक अहम कदम माना जा रहा है।
https://ift.tt/M5HXq1C
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply