झांसी में शनिवार रात पुलिस ने होटल द क्राउन में बड़ा जुआ पकड़ा है। कमरा नंबर 103 में ताश के पतों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनसे 7.11 लाख रुपए कैश, 18 मोबाइल और ताश के पत्ते बरामद हुए है। होटल मालिक अजय यादव अभी फरार है। होटल में काफी समय से बड़े लेवल पर जुआ खिलाया जा रहा था। यहां झांसी के अलावा मध्य प्रदेश और यूपी के अन्य जिलों से भी लोग बाजी लगाने आते थे। होटल मालिक कभी नेता तो कभी पुलिस अफसर का करीबी बताकर लोगों को हड़काता भी था। वह लोगों से पैसे लेकर होटल के अंदर जुआ खिलवाता था। शनिवार शाम को आईजी आकाश कुलहरि तक जुआ की सटीक सूचना पहुंच गई। आईजी के आदेश पर सीपरी बाजार पुलिस ने दबिश देकर जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। 17 में से 14 आरोपी मध्य प्रदेश के दतिया के रहने वाले हैं। दांव पर लगे थे 6.88 लाख रुपए एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया- शनिवार रात को मुखबिर ने सूचना दी कि सीपरी बाजार स्थित होटल द क्राउन के अंदर कमरा नंबर 103 में जुआ खेला जा रहा है। इस पर सीपरी बाजार पुलिस ने होटल में दबिश दी। कमरा नंबर 103 से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जो ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगा रहे थे। दांव पर 6 लाख 88,500 रुपए लगे थे। वहीं, तलाशी में आरोपियों के पास से 22720 रुपए, 18 मोबाइल और ताश की 7 गड्डी बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने बताया- होटल द क्राउन का मालिक अजय यादव अपने होटल में बाहरी जुआरियों को कमरा देता है व उनको पैसा देकर जुआ खिलवाता है। अजय यादव कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बस्ती का रहने वाला है। अभी वो फरार है। सभी के खिलाफ सीपरी बाजार थाने में केस दर्ज किया गया है। इन 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया 1. विजय यादव पुत्र लाल सिंह यादव उम्र करीब 31 वर्ष, निवासी- 1165 नई बस्ती, थाना- कोतवाली,जनपद- झाँसी 2. सचिन शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी- बडोनकला, थाना- गोराघांट, जिला- दतिया(म0प्र0) 3. शेर सिंह पुत्र स्व० रोशन सिंह उम्र करीब 44 वर्ष, निवासी- महेबा, थाना- सोनागिर, जिला- दतिया (म0प्र0) 4. जबर यादव पुत्र श्री रामकुमार यादव उम्र करीब 38 वर्ष, निवासी- मारूती नगर कालोनी, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया(म0प्र0) 5. धीरेन्द्र शर्मा पुत्र रामवीर शर्मा उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी- चू नगर फाटक, म0न0-78, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया(म0प्र0) 6. पवन चौरसिया पुत्र श्रीनिवास चौरसिया उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी बुन्देला कालोनी थाना कोतवाली दतिया (म0प्र0) 7. संतोष कुशवाहा पुत्र रामसेवक कुशवाहा उम्र करीब 34 वर्ष,निवासी- मोहल्ला पठाईपुरा, उन्नाव रोड़, थाना- सि०ला०, जिला- दतिया(म0प्र0) 8. पवन यादव पुत्र कल्याण यादव उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी- हाउसिंग बोर्ड, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया(म0प्र0) 9. हरदेश यादव पुत्र कप्तान सिंह यादव उम्र 22 वर्ष, निवासी- मंमजू कालोनी, उन्नाव रोड़, थाना- कोतवाली जिला- दतिया(म0प्र0) 10. अरून यादव पुत्र कमलेश यादव उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी- बालाजी नगर, थाना- सि०ला०,जिला दतिया(म0प्र0) 11. अंकित शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा उम्र करीब 24 वर्ष, निवासी- बडोनकला, थाना- गोराघांट, जिला- दतिया(म0प्र0) 12. राजेन्द्र पाल पुत्र सुन्दर पाल उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी- होलीपुरा रिंगरोड़, थाना- कोतवाली, जिला- दतिया (म0प्र0) 13. हरिदास सोनी पुत्र बाबूराम सोनी उम्र करीब 49 वर्ष, निवासी- तहसील के पीछे, अकबरपुर, थाना- भाण्डेर, जिला- दतिया(म0प्र0) 14. सौरभ यादव पुत्र भगत सिंह यादव उम्र करीब 32 वर्ष, निवासी- बालाजी रोड बूढा, थाना- सीपरी बाजार,जनपद- झाँसी 15. शैलेन्द्र यादव पुत्र मैथली शरण यादव उम्र करीब 38 वर्ष, निवासी- ग्राम पिसनारी, थाना- सि०ला०, जिला- दतिया (म0प्र0) 16. सुरेन्द्र यादव पुत्र पर्वत यादव उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी- लक्ष्मनपुरा, थाना- इन्दरगढ़, जिला- दतिया(म0प्र0) 17. जफर पुत्र अब्दुल रेहमान उम्र करीब 35 वर्ष, निवासी- लाजपत नगर, कस्बा व थाना- कोच, जनपद- जालौन
https://ift.tt/GsriUbA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply