हरियाणा के रोहतक में माया ब्यूटी पार्लर की संचालक माया की गला रेतकर हत्या करने के मामले में इकलौती चश्मदीद गवाह सामने आई है। 19 साल की गवाह लक्ष्मी ने पुलिस व मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवा दिए हैं। लक्ष्मी ने आखिरी पलों की जो कहानी बताई है, वो रोंगटे खड़े करने वाली है। माया के भाई ज्वाला प्रसाद ने पार्लर में घुसते ही बहन का गला पकड़ा लिया। वह तक तक गला घोंटता रहा, जब तक वो बेसुध नहीं हुई। फिर उसे मरी समझ फर्श पर पटक दिया। इससे अचानक माया की आखिरी सिसकी निकली। कहीं वो बच न जाए इस अंदेशे के चलते ज्वाला प्रसाद ने चाकू से गर्दन रेत दी। ओल्ड सब्जी मंडी पुलिस ज्वाला प्रसाद को 3 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। रविवार को पुलिस आरोपी को ब्यूटी पार्लर ले जाकर सीन री-क्रिएट करेगी। सिलसिलेवार पढ़ें…चश्मदीद की जुबानी आखिरी खौफनाक पलों की कहानी पिता को लिपटकर बेहोश हुई लक्ष्मी
आंखों के सामने माया की हत्या होते देखकर लक्ष्मी काफी डर गई। इसके बाद घबराई हुई लक्ष्मी ब्यूटी पार्लर से निकलकर सीधे अपने घर खोखराकोट पहुंची। पिता कर्मबीर से लिपटकर बोली- माया की गला काटकर हत्या कर दी। इतना कहते ही लक्ष्मी बेहोश हो गई। उसे जनता क्लिनिक ले जाया गया। 28 घंटे बाद लक्ष्मी ने खाया खाना
गुरुवार सुबह हुए मर्डर को देखने के बाद लक्ष्मी काफी डरी हुई थी। उसे खाना तक नहीं खाया। शुक्रवार को थाने में जब लक्ष्मी पहुंची तो काफी घबराई हुई थी। इसके बाद पुलिस ने कई घंटे लक्ष्मी की काउंसलिंग की और उसे खाना खिलाया। मर्डर के करीब 28 घंटे बाद लक्ष्मी ने खाना खाया। पुलिस ने उसके बयान दर्ज किए। काम सीखने ब्यूटी पार्लर जाती थी लक्ष्मी
लक्ष्मी एक साधारण परिवार से संबंध रखती है, जिसके पिता कर्मबीर हलवाई का काम करते हैं। माया के ब्यूटी पार्लर में लक्ष्मी को काम सीखते हुए करीब 6 महीने हुए थे। इसके लिए लक्ष्मी के परिवार ने माया को पैसे भी दे रखे थे। क्राइम सीन रीक्रिएट करवाएगी पुलिस
ओल्ड सब्जी मंडी थाना की जांच अधिकारी एसआई मीनाक्षी दहिया ने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है। मजिस्ट्रेट के सामने लक्ष्मी के बयान करवाए गए हैं। 3 दिन के रिमांड पर आरोपी ज्वाला प्रसाद से पूछताछ चल रही है। पुलिस मामले में क्राइम सीन रीक्रिएट करवाकर सबूतों की तलाश करेगी। साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज की तलाश भी कर रहे हैं।
https://ift.tt/adPOWkf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply