नये साल को लेकर देकुली धाम मंदिर और परिसर स्थित तालाब के साफ़ सफाई का कार्य अंतिम चरण में है। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। नव पदस्थापित डीएम प्रतिभा रानी ने शिवहर में योगदान देने के साथ सबसे पहले देकुली धाम मंदिर का सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया था। कार्य में तेजी लाने के लिए संवेदक को निर्देश दिया था। जिसके बाद कार्य में तेजी आई। डीएम ने तालाब को भी एक सप्ताह के अंदर साफ सफाई करने का निर्देश दिया था। जिसका असर स्थल पर दिखने लगा है। देकुली धाम मंदिर के पुजारी शिव पूजन भारती ने बताया कि डीएम प्रतिभा रानी के निर्देश पर मंदिर परिसर के प्रदूषित तालाब के साफ-सफाई का काम तेज किया गया। यह कार्य अब अंतिम चरण में है। नये साल को देखते हुए प्रशासन भी तत्पर है। मंदिर परिसर का गंदगी से भरे तालाब को साफ-सुथरा कर दिया गया। वर्षों की गंदगी जमा यह तालाब असंभव कार्य प्रतीत हो रहा था, लेकिन अनुमंडल पदाधिकारी शिवहर, बीडीओ पिपराही आदित्य सौरभ की तत्परता से पिछले 5 दिनों में दिन-रात 24 घंटे अथक परिश्रम कर इसे खूबसूरत तालाब में बदल दिया गया। अधिकारियों ने हर पल तालाब के किनारे डटकर निगरानी की, जिससे पानी की सफाई और गंदगी हटाने का कार्य सफल हुआ। नये साल कों लेकर दुकानदारों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार नये साल में बड़ी संख्या में देकुली धाम लोगों को पहुंचने की संभावना है। जिसको लेकर मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अनुमंडल पदाधिकारी सह देकुली धाम कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुणाल ने बताया कि इस 2026 के नये साल में देकुली धाम पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। नये और सुसज्जित तालाब के साथ साथ मंदिर परिसर में भ्रमण करने के साथ लोगों को परिवार के साथ बैठने की व्यवस्था की गई है।
https://ift.tt/VLTYUlZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply