शहर के मुख्य मार्ग सहित विभिन्न मोहल्ले में जाने वाली सड़कों के अतिक्रमण से जाम की समस्या गंभीर बनती रहती है। इससे निजात दिलाने के लिए नये साल के प्रथम सप्ताह में लोगों सूचना दे दी जाएगी। या तो वे स्वयं अतिक्रमण हटा ले, नहीं तो नगर प्रशासन अगर हटायेगा, तो उसका सारा खर्च अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति से वसूली जाएगी। नगर परिषद के सभापति राजन नंदन सिंह ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि जगह-जगह शहर में जाम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। यह समस्या खोले खमोचे दुकान की वजह से हो रही है। बहुत से दुकानदार सड़कों पर सामान को फैला कर रखते हैं। जगह के अभाव में सड़कों को अतिक्रमण कर दुकान सजायें रहते हैं। सभापति ने बताया कि यहां शहर के विभिन्न मोहल्ले में जाने वाली सड़कों को लोग अतिक्रमण कर लिया है। जिसको लेकर कई बार हिदायते दी जा चुकी है। कहा गया है कि संकीर्ण गलियों को जाम नहीं करें। घर में लोगों जाना पड़ता। रात में बाइक ले जाने में भी परेशानी होती है। सभापति ने बताया कि यह अतिक्रमण अभियान जल्द चलायें जायेंगे। इसके पहले इसकी सूचना लोगों को दी जाएगी। समय निर्धारित कर दिया जाएगा। निर्धारित समय पर अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर नगर प्रशासन इसे हटायेगा। हटाने में जो खर्च आएगा, उसका सारा खर्च अतिक्रमण करने वाले से वसूली होगी। इसके लिए बुलडोजर की व्यवस्था करने के लिए आदेश दिया गया है।
https://ift.tt/yGmqct5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply