DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

घर की जमीन नहीं है, तो उसे घर बनाने के लिए जमीन दी जाएगी : डीएम

पूरे बिहार में अभी सरकारी जमीन को अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर चल रहा है और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को जिले के कुशहर में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण खाली कराया गया। पर, इस भयंकर ठंड में गरीबों के आशियाने को उजाड़े जाने का मामला सवालों के घेरे में आ गया। इसकी सूचना पर डीएम ने राहत की पहल की। स्थानीय सीओ को तत्काल गांव जाने को कहा गया। साथ ही घर खाली कराये गये लोगों के तत्काल रहने की व्यवस्था करने को कहा गया। इस कार्रवाई में सुंदर सहनी, बैधनाथ सहनी, संजय राय, रमा राय, मेघना सहनी, रंजीत सहनी, कैलाश सहनी, राम भजन राय, बसंत कुमार के घर पर बुलडोजर चला है। बताया गया कि अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई से नौ परिवार के लोग बच्चों के साथ सड़कों पर आ गए। बुलडोजर से इनकी झोपड़ियों को उजाड़ दिया गया। घर ध्वस्त होने से ये परिवार सड़क पर आ गये है। राजद नेता नवनीत झा ने कहा कि आखिर सरकार को अभी 10 डिग्री कंपकंपाती ठंड में गरीबों की आशियाना उजाड़ने की क्या जरूरत आन पड़ी थी। इस ठंड के मौसम में गरीबों का घर तोड़कर बेघर बना दिया गया। अगर सरकार को ये सब करवाना ही था तो ठंड का मौसम खत्म होने के बाद भी ये हो सकता था।आरजेडी नेता नवनीत झा प्रशासन से इन गरीबों को पर्याप्त सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। सड़क चौड़ीकरण को लेकर बुलडोजर से हटाए गए घरों के लोगों को बेहतर तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीएम प्रतिभा रानी ने शिवहर सीओ और अन्य पदाधिकारियों की टीम को कुशहर वार्ड-1 में भेजा। सीओ ने बताया कि इन परिवारों को जो भी तत्काल सुविधा है, उसे देने का कार्य किया जा रहा है। डीएम प्रतिभा रानी की इस पहल की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की है। लोगों का कहना है कि डीएम की इस पहल से उन्हें राहत मिली है और उनकी समस्याओं का समाधान हो रहा है। गौरतलब है कि सड़क चौड़ीकरण के लिए कई घरों को हटाया गया था, जिससे लोगों को रहने का संकट उत्पन्न हो गया था। वहीं डीएम ने प्रतिमा रानी ने बताया कि शिवहर प्रखंड के कुशहर और सुंदरपुर खरौना में कांटी से शिवहर तक सड़क को चौड़ीकरण कार्य को जल्द पूर्ण के उद्देश्य से सड़कों से अतिक्रमण हटाया गया है। घर उजड़े लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो, इसके शिवहर सीओ अनामिका कुमारी को भेजा गया है। उन्हें बता दिया गया है, जिन्हें कठिनाई हो उन्हें तिरपाल वगैरह की तत्काल आपदा प्रबंधन से इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बताया कि बहुतों के पूरा घर नहीं उजड़े हैं। जितनी घर बचे हुए उसमें वह रह रहे हैं। जिनके पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन उपलब्ध कराये जायेंगे। फिलहाल जो गृह विहीन हो चुके हैं, उन्हें त्रिपाल के साथ राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया गया।


https://ift.tt/dC0lWTq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *