रोहतास जिले सूर्यपुरा के अगरेड़ खुर्द गांव 51 कुंडली श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ में शनिवार को आयोजित दो दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम के पहले दिन भारत के महान संत लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने कहा कि बुद्धि से बलवान व्यक्ति को भी नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि एक विशालकाय हाथी को भी ऊंट अपनी बुद्धि से काबू कर लेता है। स्वामी जी ने धन, सुख-सुविधा और समृद्धि के साथ-साथ बेहतर बुद्धि के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बिना बुद्धि के धन-संपत्ति भी किसी काम की नहीं होती। ज्ञानी व्यक्ति बड़े-बड़े धनवानों और बलवानों को भी अपने वश में करने की क्षमता रखता है। उन्होंने समाज में बच्चों को बेहतर बुद्धि प्रदान करने की आवश्यकता पर बल दिया। स्वामी जी ने कहा कि कितनी भी धन-संपत्ति बढ़ा ली जाए, यदि आने वाली पीढ़ी को बेहतर शिक्षा, ज्ञान और बुद्धि नहीं दी जाती, तो वह सब व्यर्थ है। आज समाज में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं, जहाँ धन तो प्रचुर मात्रा में है, लेकिन बुद्धि और ज्ञान के अभाव में वह गलत मार्गों पर जा रहा है, जिससे व्यक्ति और परिवार का भविष्य खराब हो रहा है। स्वामी जी ने धार्मिक ग्रंथों का उदाहरण देते हुए कालनेमि और हनुमान जी की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि कैसे मंदबुद्धि कालनेमि ने हनुमान जी को अपना शिष्य बनाने का प्रयास किया, जबकि शिष्य गुरु बनाने का प्रयत्न करता है। हनुमान जी ने अपनी बुद्धि का सही उपयोग करते हुए कालनेमि को उसकी मंदबुद्धि के लिए दंडित किया। उन्होंने श्रोताओं से कहा कि हमें हर समय सही तरीके से विचार करके निर्णय लेना चाहिए। कभी-कभी बुद्धिमान व्यक्ति भी अपने ज्ञान और विवेक का सही उपयोग नहीं करता, जिसके कारण उसे बाद में समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सीता जी ने भी एक बार अपने विवेक का सही तरीके से उपयोग नहीं किया जिसके कारण रावण के षड्यंत्र में सीता जी को फंसना पड़ा था। इसीलिए शिक्षा ज्ञान और बुद्धि से हम अपने व्यक्तित्व समाज राज्य और देश को बेहतर बना सकते हैं। इसीलिए, निरंतर हमें अपने आने वाली पीढ़ी को बेहतर ज्ञान और शिक्षा देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। स्वामी जी ने कथा से समय की जानकारी देते हुए बताया, प्रात काल की आरती सुबह 8:30 बजे से 9:00 के बीच एवं शाम में श्रीमद् भागवत कथा 4:30 बजे से शुरू होगी। जो भी भक्त श्रद्धालु आरती एवं कथा में शामिल होना चाहते हैं वह सुबह और दोपहर में कथा श्रवण लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
https://ift.tt/kt6sROm
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply