DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

देश की डेमोग्रेफी बदल रही है, हिन्दू घट रहा है:साध्वी प्राची बोलीं- अखिलेश यादव हिंदुत्व विरोधी हैं, हिंसा करने वाले बच्चों की नसबंदी हो

बरेली में सर्किट हाउस में साध्वी प्राची ने कहा- यह तो सौभाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, तभी राज्य में शांति बनी हुई है। मोहम्मद के नाम पर जो प्रोपेगेंडा देश में फैलाया जा रहा है, वह बहुत गलत है। मैं विशेष रूप से बरेली प्रशासन, SSP अनुराग आर्य, DM, सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने बरेली को जलने से बचा लिया। “बरेली जलने से बचा, वरना खाक हो जाता” बरेली में बीते दिनों ही हिंसा को लेकर साध्वी ने कहा- शहर को खाक करने की बहुत बड़ी साजिश थी, जिसे प्रशासन ने समय रहते नाकाम कर दिया। घरों की छतों पर पत्थर और पेट्रोल बम रखे गए थे। अगर बीजेपी की सरकार न होती, तो बरेली शायद बच नहीं पाता। इसलिए मैं शासन और प्रशासन दोनों को धन्यवाद देती हूं। मुरादाबाद मदरसे मामले पर बोलीं- मौलाना को शर्म आनी चाहिए साध्वी ने वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मामले में कहा- मुरादाबाद के एक मदरसे में 13 साल की बच्ची से ‘कौमार्य प्रमाणपत्र’ यानी वर्जिनिटी सर्टिफिकेट मांगा गया। यह अत्यंत पीड़ादायक और शर्मनाक है। मौलाना को शर्म आनी चाहिए। जो मौलाना ऐसे कृत्य कर रहे हैं, उन्हें अपने कर्मों को सुधारना चाहिए। जिन लोगों ने ये प्रमाण मांगा है मैं उनसे सवाल करती हूं क्या वो अपनी बेटियों से भी ऐसा प्रमाणपत्र मांगेंगे? ऐसे मौलानाओं पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही फंडिंग की भी जांच की जानी चाहिए। कि कहीं ये फंडिंग आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए तो नहीं हो रही थी। देखा जाए तो इस मदरसे में विदेशी फंडिंग हो ही रही होगी, क्योंकि यहां से विदेशी बच्चियां भी मिली हैं। यह गंभीर मामला है, जिसकी जांच होनी चाहिए। मैं सरकार से मांग करती हूं कि ऐसे मदरसों पर कार्रवाई की जाए। सांसद बर्क पर साध्वी का सीधा निशाना साध्वी प्राची ने कहा- सांसद बर्क कह रहे हैं कि मंदिरों में जो “आईं लव मोहम्मद” लिखा है, वह हिंदुओं ने लिखा है और मुस्लिमों पर आरोप लगा रहे हैं। मैं पूछती हूं कि बरेली में जो हुआ, उसका जवाब कौन देगा? बरेली में इतना बड़ा कांड किसने कराया? यह साफ तौर पर बर्क और मौलाना तौकीर रजा जैसे लोगों की साजिश थी। नमाज के बाद मस्जिदों से जो नाबालिग लड़के निकले और पुलिस पर पथराव किया, वो दरअसल प्रशासन की जान लेने की कोशिश कर रहे थे। यह सेना और पुलिस पर हमला करने की सोची-समझी साजिश थी। दंगों में नाबालिगों को उतारते हैं साध्वी ने कहा- आप देखिए जहां-जहां दंगे होते हैं, वहां ये लोग नाबालिगों को आगे भेजते हैं। ताकि पुलिस और हिंदुओं पर हमला किया जा सके। जो नाबालिग मस्जिदों से निकलकर पथराव करते हैं, उनकी नसबंदी कर देनी चाहिए। तभी इस देश से यह “कचरा” खत्म होगा और तभी देश में सुख शांति होगी। मैंने सरकार से तौकीर रजा की संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाने की मांग की है। बुर्का और वोटिंग पर टिप्पणी साध्वी ने कहा- बिहार में चुनाव आयोग ने अच्छा फैसला लिया है। वहां चुनावों में बुर्के पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब पूरे देश में चुनावों में बुर्के पर प्रतिबंध लगना चाहिए। क्योंकि फर्जी वोटिंग ज्यादातर बुर्के की आड़ में होती है। मुजफ्फरनगर में तो एक लड़का बुर्का पहनकर वोट डालने पहुंच गया था। यह सब बुर्के की आड़ में वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है। डेमोग्राफी बदल रही है, हिंदू घट रहे हैं साध्वी ने कहा- देश के प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से कहा था कि भारत की डेमोग्राफी बदल रही है – और यह बिल्कुल सच है। आज हिंदुओं की संख्या घट रही है, जबकि मुस्लिमों की बढ़ रही है। जो लोग ‘गजवाए हिंद’ का सपना देख रहे हैं, वे गजवाए चाइना, गजवाए अमेरिका या गजवाए ऑस्ट्रेलिया क्यों नहीं करते? आजम खान पर तंज साध्वी प्राची ने कहा- अब आजम खान को भी बिहार चुनाव में ‘स्टार प्रचारक’ बनाया गया है। उन्हें कोई भी स्टार प्रचारक बना ले, फर्क नहीं पड़ता। यह जनता समझदार है, पढ़ी-लिखी है। चुनाव हो जाने दीजिए, रिजल्ट आने के बाद पता चल जाएगा कि स्टार प्रचारकों का कितना असर पड़ा। अखिलेश यादव हिंदू और हिंदुत्व विरोधी साध्वी ने समाजवादी पार्टी के रवैये पर हमला बोलते हुए कहा- आजम खान को स्टार प्रचारक बनाए जाने से यह साफ होता है कि अखिलेश यादव हिंदू और हिंदुत्व विरोधी है। साध्वी प्राची ने कहा- अखिलेश यादव कभी आजम खान से जेल में मिलने नहीं गए। अब उन्हें सार्वजनिक रूप से सिम्पेथी दिखाते देख कई सवाल उठते हैं। ऐसा लग रहा है कि दाल में कुछ काला है। असल में कुछ काला नहीं पूरी दाल काली है। शहाबुद्दीन पर साधा निशाना साध्वी प्राची ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी पर निशाना साधते हुए कहा- शहाबुद्दीन सुधर जाओ। तुम्हारे बच्चे जब पुलिस पर पथराव करेंगे तो ऐसे बच्चों की नसबंदी होना जरूरी है। दरअसल शहाबुद्दीन ने कल कहा था कि साध्वी प्राची हेट स्पीच देती है। उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट को कार्यवाही करनी चाहिए। …………..


https://ift.tt/JfWL3DB

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *