कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गैस प्लांट चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक गलत दिशा से बाइक लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पनकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कोशिश शुरू की। घटनास्थल से एक क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल बरामद हुई, जिसके नंबर के आधार पर बाइक मालिक की जानकारी सामने आई। पुलिस के अनुसार यह बाइक धीरज सिंह पुत्र गजेंद्र सिंह, निवासी पोस्ट भीमसेन, थाना सचेंडी, कानपुर नगर के नाम पर पंजीकृत है। गलत दिशा से आना बना हादसे की वजह पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक बाइक लेकर गलत साइड से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और चालक की पहचान करने में जुटी है। मोबाइल और बाइक नंबर से हुई शिनाख्त थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास मिले मोबाइल फोन और बाइक नंबर के आधार पर उसकी शिनाख्त कर ली गई है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। शिनाख्त और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/hkX3UNr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply