कानपुर के रावतपुर थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर भगा ले जाने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से किशोरी से दोस्ती की थी और बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया था। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहन निषाद (20), निवासी अरमापुर, पिछले करीब एक साल से किशोरी के संपर्क में था। दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर लगातार चैटिंग होती थी। शुक्रवार को मोहन ने किशोरी को मिलने के बहाने अरमापुर बुलाया और वहां से उसे अपने साथ लेकर फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा जब किशोरी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने रावतपुर थाने में तहरीर दी। परिजनों ने मोहन निषाद पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सर्विलांस से मिला सुराग पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन और सोशल मीडिया अकाउंट ट्रैक कर शनिवार को पुलिस ने मोहन निषाद को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी रावतपुर ने बताया कि किशोरी को परिजनों के सुपुर्द करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/tS0ARgT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply