मेरठ-करनाल हाईवे पर गुरुवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। देर रात हुए इस हादसे में पोहल्ली गांव निवासी आशु, आदी और हापुड़ निवासी बेदू बाइक पर सवार थे। एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आदी और बेदू की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आशु को अस्पताल ले जाया गया, जहां शुक्रवार तड़के करीब चार बजे उसने भी दम तोड़ दिया। तीनों युवक आपस में दोस्त थे और एक साथ यात्रा कर रहे थे। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मृतकों के परिवारों में गहरा शोक छा गया। परिजनों का दुखद स्थिति में होना स्वाभाविक है, और गांवों में मातम पसरा हुआ है। फुटेज में घटना की भयावहता स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शुक्रवार शाम को ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी चालक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के गंभीर परिणामों को रेखांकित करता है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
https://ift.tt/zD5ulJh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply