बड़ागांव थाना क्षेत्र के इदिलपुर गांव में शुक्रवार रात शराब पीने को लेकर हुई कहासुनी में एक युवक की हत्या कर दी गई। भेलखा गांव निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मोनल (23) अपने मित्र इदिलपुर निवासी मोहित पटेल के घर मुर्गा खाने गया था। इसी दौरान शराब को लेकर उसकी इदिलपुर के ही रहने वाले लवकुश पटेल उर्फ लालू से बहस हो गई। बताया जा रहा है कि बात बढ़ने पर दोनों में हाथापाई हुई और गुस्से में अश्वनी ने लवकुश के मारा पीटा और बहन की गाली भी दी। यही बात लवकुश को नागवार गुजरी और उसने बदला लेने की ठान ली। मुर्गा खाकर लौटते समय बगीचे में घात लगाकर हमला मोहित ने बताया कि कहासुनी के बाद लवकुश पटेल अपने भाई और दोस्तों के साथ इदिलपुर व प्रतापपट्टी के बीच स्थित बगीचे में पहुंच गया और अश्वनी के लौटने का इंतजार करने लगा। रात में जब अश्वनी मुर्गा खाने के बाद अपने घर जा रहा था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे लवकुश पटेल, अर्जुन पटेल, आर्यन पटेल समेत उनके साथियों ने उसे घेर लिया। सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान किसी एक आरोपी ने चाकू से वार कर दिया, जिससे अश्वनी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। चाकू मारने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। मोहित पटेल द्वारा इसकी सूचना अश्वनी के परिजनों को दी गई और सभी अश्वनी को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होने के बाद हड़कंप मच गया। पोस्टमॉर्टम हो जाने के बाद शव परिजनों को मिला रात में ही डीसीपी आकाश पटेल, एसीपी प्रतीक कुमार के साथ पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। जांच के बाद मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम हो जाने के बाद शव परिजनों को मिला। उसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया। मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारीइस मामले में रात में ही मृतक के भाई सोनल सिंह की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान शनिवार देर शाम मुख्य आरोपी लवकुश पटेल उर्फ लालू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
https://ift.tt/xgw4ymS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply