लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में एक महिला ने वाराणसी के दो युवकों पर इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील संदेश भेजने, शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने, विरोध करने पर दुष्कर्म करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, उसके इंस्टाग्राम अकाउंट से वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित छतेरी मानापुर निवासी राजा शेख उर्फ बाबू साहब और सैफुद्दीन जुड़े हुए थे। आरोप है कि 2 अगस्त से 25 अगस्त के बीच दोनों ने लगातार उसके इंस्टाग्राम पर अश्लील और अभद्र संदेश भेजे। उन्होंने रुपए का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने की मांग भी की। महिला ने जब इस हरकत का विरोध किया, तो आरोपियों ने फोन कॉल कर उसे बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। लगातार मिल रही धमकियों से महिला परेशान हो गई। वाराणसी के बाद पुलिस ने लखनऊ भेज दिया पीड़िता ने पहले इस मामले की शिकायत वाराणसी के मिर्जामुराद थाने में की थी, जहां एक आरोपी सजहर उर्फ कुन्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि, पीड़िता का आरोप है कि घटना का बड़ा हिस्सा लखनऊ से संबंधित होने के कारण उसे वहां से दुबग्गा थाने भेज दिया गया। इसके बाद पीड़िता ने लखनऊ के दुबग्गा थाने में दोबारा तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दुबग्गा थाना इंस्पेक्टर के अनुसार, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया चैट, कॉल डिटेल और अन्य डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/AoGXJws
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply