बरेली के कैफे में एक छात्रा की बर्थडे पार्टी चल रही थी। वहां पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया। नारेबाजी शुरू कर दी। नर्सिंग की छात्रा अपने दोस्तों के साथ पार्टी सेलिब्रेट कर रही थी। कैफे में मौजूद उसके सभी दोस्त एक ही संस्थान के छात्र हैं। इसमें दो मुस्लिम छात्र भी शामिल थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद का आरोप लगाकर हंगामा किया। अचानक शुरू हुई नारेबाजी से वहां अफरा-तफरी मच गई। हंगामा की सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पूरी बात सुनने के बाद पुलिस ने दोनों मुस्लिम छात्रों को हिरासत में ले लिया है। यह पूरा मामला राजेंद्र नगर स्थित कैफे का है। यह 2 तस्वीर देखिए… अब विस्तार से पूरा मामला पढ़िए… शहर के ही एक नर्सिंग कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का आज बर्थडे है। इसी के तहत उसने कैफे में पार्टी दी थी। उसके साथ उसी के कॉलेज के 10 दोस्त मौजूद थे। इसमें 6 छात्राएं और 4 छात्र शामिल थे। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी मिली तो वहां पहुंच गए। 4 छात्रों में 2 मुस्लिम छात्र की मौजूदगी पर ऐतराज जताया। लव जिहाद का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी।
हंगामा के बीच पार्टी देने वाली छात्रा ने कहा कि उसके दोस्त का धर्म देखकर किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। छात्रा का कहना है कि उसके सभी दोस्त एक साथ पढ़ते हैं। बर्थडे पार्टी के लिए इकट्ठा हुए थे, लेकिन बेवजह हंगामा कर माहौल खराब किया गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची, आरोप निराधार मिले कैफे में हंगामे की सूचना मिलते ही डायल 112 और प्रेमनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की ओर से लगाए गए आरोपों की जांच की, लेकिन सभी आरोप निराधार पाए गए। छात्रा ने पुलिस को बताया कि यह बर्थडे पार्टी थी और किसी तरह की कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं हो रही थी। पुलिस ने मौके पर मौजूद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को समझाकर शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। एहतियातन छात्रा के परिजनों को बुलाया गया और छात्रा को उनके सुपुर्द कर दिया गया। कैफे कर्मचारी और दो लड़कों के खिलाफ एक्शन
सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि राजेंद्रनगर इलाके में कैफे में एक छात्रा अपना बर्थडे मना रही थी। इसमें 6 लड़कियां और 4 लड़के थे। इसमें दो लड़के दूसरे समुदाय के थे। हिंदू संगठन के लोगों ने वहां पर जाकर नारेबाजी की और लव जिहाद का आरोप लगाया। मौके पर डायल 112 और प्रेमनगर पुलिस भी पहुंची। जांच में लव जिहाद जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। इस मामले में कैफे के एक कर्मचारी और दोनों लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। बाकी सभी छात्र-छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया है। क्रिसमस पर भी हंगामा किया था बजरंग दल कार्यकर्ताओं के विरोध और हंगामा की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इसके दो दिन पहले ही पहले चर्च और उसके बाद कोतवाली के बाहर प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया था।
https://ift.tt/R0SFqiZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply