बरेली सहित पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी को देखते हुए बरेली में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को 29 और 30 दिसंबर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. विनीता ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के अनुसार, छात्रों के लिए पूर्ण अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। शिक्षकों को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्कूल में उपस्थित रहना होगा। इस दौरान उन्हें यू-डायस, अपार आईडी और अन्य आवश्यक डेटा संबंधित कार्य पूरे करने होंगे। शनिवार को सुबह 5 बजे से 7 बजे के बीच बरेली में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता लगभग शून्य हो गई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन रेंग-रेंग कर चले, वहीं गलियों और मुख्य मार्गों पर भी कोहरे का घना असर देखा गया। तेज हवाओं के कारण गलन और बढ़ गई, जिससे दिनभर धूप नदारद रही और शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रही। इस मौसम के कारण वृद्धों और मरीजों को विशेष रूप से कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक संकट बने रहने की चेतावनी जारी की है। रविवार के लिए घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसके बाद अगले तीन दिनों तक ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। विभाग ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है, खासकर बाइक सवारों और सुबह काम पर निकलने वालों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है। यदि ठंड और कोहरे का प्रकोप इसी तरह जारी रहता है, तो स्कूलों की छुट्टियों को आगे बढ़ाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
https://ift.tt/rUGIFpc
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply