मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने देर रात नगर का भ्रमण कर सर्दी से बचाव की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया। उनका यह दौरा सिर्फ औपचारिक निरीक्षण नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि ठंड से बचाव की योजनाएं कागजों से निकलकर ज़मीन पर भी प्रभावी ढंग से लागू हो रही हैं या नहीं। इस दौरान जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और जिला अस्पताल परिसर में बने रैन बसेरों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अलाव की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और खुले में ठिठुर रहे जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। रैन बसेरों में ठहरे लोगों से सीधे बातचीत कर उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और उनसे खुले में न सोने की अपील की। निरीक्षण के दौरान डीएम ने साफ-सफाई, रोशनी और ठहरने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। जहां व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, वहां सराहना की गई, वहीं कुछ स्थानों पर मिली कमियों को दूर करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। डीएम अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि जिले में तापमान में गिरावट और घने कोहरे के कारण सर्दी का प्रकोप बढ़ा है। ऐसे में शासन के निर्देश पर स्थापित रैन बसेरे सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं या नहीं, इसकी नियमित जांच आवश्यक है। उन्होंने आमजन से अपील की कि अत्यधिक ठंड में बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें। प्रशासन की ओर से खुले में सोने वाले जरूरतमंदों को रैन बसेरों तक पहुंचाने का कार्य भी लगातार किया जा रहा है। जिन लोगों के पास पर्याप्त गर्म कपड़े नहीं थे, उन्हें मौके पर ही कंबल उपलब्ध कराए गए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि नगर में कई स्थानों पर अलाव जलवाए गए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि आवश्यकता महसूस हुई तो रैन बसेरों और ठंड से राहत की अन्य व्यवस्थाओं को और बढ़ाया जाएगा। प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है कि सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति असुरक्षित न रहे।
https://ift.tt/tQjOca9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply