मुजफ्फरपुर रेल पुलिस ने ट्रेन में हुई चोरी के एक मामले को सुलझाते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी हुए आभूषण और अन्य कीमती सामान भी बरामद किए हैं। यह मामला 10 दिसंबर 2025 को सुमीत कुमार द्वारा काजी मुहम्मद थाने में दर्ज कराया गया था। शिकायत के अनुसार, उनके मौसा संजीव खेमका और मौसी प्रीति खेमका गाड़ी संख्या 14015 सद्भावना एक्सप्रेस के कोच ए/2 में यात्रा कर रहे थे। सोनपुर स्टेशन के पास अज्ञात चोरों ने प्रीति खेमका का लेडीज पर्स चुरा लिया था। पर्स में तीन डायमंड अंगूठी, एक सोने की अंगूठी, एक सोने का ब्रासलेट, एक आईफोन-16, इयर पॉड, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल थे। अलग-अलग जिलों से हुई अपराधियों की गिरफ्तारी मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सहयोग के आधार पर लगातार छापेमारी की। इस दौरान, पटना के राजीव नगर, शिवहर के नगर शिवहर और सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र से कुल छह अप्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित कुमार (19), धीरज सिंह (40), मंजू देवी (40), शंकर शाह (57), रमेश कुमार (25) और बद्रीनाथ प्रसाद (57) शामिल हैं। पुलिस ने यात्री दंपती के चोरी हुए जेवरात सफलतापूर्वक बरामद कर लिए हैं, जिनमें हीरे और सोने के कई आभूषण शामिल हैं। इस छापामारी दल में हाजीपुर, सोनपुर और अपराध आसूचना शाखा सोनपुर के कई पुलिस अधिकारी और कर्मी शामिल थे, जिनमें थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार और अनुसंधानकर्ता नीरज कुमार प्रमुख थे। पूरे मामले की जानकारी रेल एसपी वीना कुमारी ने दी है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
https://ift.tt/Kz3VWJa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply