पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जिला स्कूल रोड स्थित शांतिनगर से 7वीं का छात्र गायब है। सुबह करीब 10:32 में किशोर अचानक घर से निकला। इसके बाद से ही वो लापता है। रिश्तेदारों और जानने वालों के घर काफी खोजबीन के बाद भी बच्चे का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका है। घटना की जानकारी मिलते ही सहायक खजांची थाना और भट्टा टीओपी की पुलिस फौरन किशोर के घर पहुंची। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर छात्र घर से पैदलकर चित्रवाणी रोड की ओर जाता दिखाई दे रहा है। मगर इसके बाद वो कहां गया, किसी को कोई जानकारी नहीं। गायब बच्चे की पहचान जिला जिला स्कूल रोड स्थित शांतिनगर निवासी परमीत कुमार मिश्रा के बेटे अंश राज उर्फ कृष्णा 10 के रूप में हुई है। अंश राज सिल्लीगुड़ी के बोर्डिंग स्कूल का है छात्र जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि अंश राज सिल्लीगुड़ी के बोर्डिंग स्कूल में पढ़ता है। एग्जाम खत्म होने पर कुछ ही दिन पहले घर आया था। आज 10:32 सुबह अचानक वो घर से निकला। काफी देर बाद भी जब वो वापस नहीं लौटा तो आसपास के इलाके, दोस्तो और रिश्तेदारों के घर तलाश की, लेकिन कहीं भी अंश का पता नहीं चल सका। थक हारकर सहायक खजांची थाना और भट्टा बाजार टीओपी पुलिस को बच्चे की गुमशुदगी की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार और भट्टा बाजार टीओपी प्रभारी समित कुमार पुलिस बल के साथ फौरन मौके पर पहुंचे। परिजनों और आसपास का लोगों से पूछताछ की। कुछ दूरी पर लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। सीसीटीवी फुटेज में किशोर घर से निकलकर पैदल चित्रवाणी रोड की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस छात्र की खोजबीन और मामले की जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/1ymxHg4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply