साइबर ठगों ने एपीके फाइल के जरिए ऑनलाइन एफडी को तोड़कर रकम आने खाते में ट्रांसफर कर ली। पीड़ित के मोबाइल पर मैसेज आने के बाद ठगी की जानकारी हुई। साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
जयपुर हाउस में रहने वाले दौलत राम भोजवानी कपड़े के व्यापारी हैं। उनका एचडीएफसी बैंक की शाहगंज ब्रांच में खाता है। उन्होंने 10 लाख रुपए की आनलाइन एफडी अपने खाते में कराई थी। पीड़ित के अनुसार 14 दिसंबर की रात 9:30 बजे खाते से रुपए कटने का मैसेज आया। 15 दिसंबर को वह बैंक गए, जहां मैनेजर ने बताया कि 13 दिसंबर को उनकी आनलाइन एफडी तोड़ी गई है। 13 दिसंबर को ही पहले दो लाख, फिर तीन लाख व 14 दिसंबर को पांच लाख रुपए निकाले गए। कुल 10 लाख रुपये की खाते से निकासी हुई। पीड़ित की ओर से राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराने के साथ ही साइबर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एपीके फाइल से हुई ठगी
साइबर पुलिस ने जब पीड़ित के फोन की जांच की तो उसमें एपीके फाइल डाउनलोड पाई गई है। उन्होंने व्हाटसएप पर आई एपीके फाइल को डाउनलोड कर लिया था। इसी के जरिए साइबर ठगों ने उनके फोन का एक्सेस लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। मामले में जांच की जा रही है।
एपीके फाइल से ऐसे होती है ठगी
साइबर ठग इन दिनों शादी के कार्ड, ई-चालान, बिजली बिल, सरकारी योजनाओं के फार्म आदि के रूप में एपीके फाइल व्हाटसएप आदि पर भेज रहे हैं। इंस्पेक्टर रीता यादव ने बताया कि जैसे ही लोग एपीके फाइल को डाउनलोड करते हैं, उनके मोबाइल फोन को हैक कर साइबर ठग अपने कंट्रोल में ले लेते हैं। इससे वह बैंक खाते, यूपीआइ, फोटो-वीडियो गैलरी आदि तक पहुंच बना लेते हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं।
https://ift.tt/krOGhzw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply