DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ढाई करोड़ के भवन निर्माण में मानकों की अनदेखी:भभुआ अस्पताल के ड्रग वेयर हाउस में घटिया ईंटों का इस्तेमाल, एस्टीमेट बोर्ड गायब

कैमूर के भभुआ सदर अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस भवन में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगा है। लगभग ढाई करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में निर्माण मानकों की अनदेखी की जा रही है। जमीन पर पटकने पर ही टूट रहीं ईंटें स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर घटिया ईंटों के प्रयोग पर कड़ी आपत्ति जताई है। मौके पर मौजूद दुर्गेश चौबे ने बताया कि निर्माण के लिए रखी गई ईंटें इतनी कमजोर हैं कि हाथ से छूने या जमीन पर हल्का सा पटकने पर ही टूट जाती हैं। वहीं, कृष्णा जायसवाल ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यहां तीन या चार नंबर की ईंटों का उपयोग हो रहा है, जिससे भविष्य में भवन की मजबूती पर गंभीर खतरा मंडरा सकता है। जिम्मेदार पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद नहीं हैरानी की बात यह है कि कार्यस्थल पर कोई एस्टीमेट बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इससे कार्य की लागत, निर्धारित मानक और ठेकेदार से संबंधित जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पा रही है। इसके अलावा, निर्माण कार्य की निगरानी के लिए कोई जिम्मेदार पदाधिकारी भी मौके पर मौजूद नहीं रहता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैमूर की सिविल सर्जन चंदेश्वरी रजक ने कहा कि गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया है कि उठाए जा रहे सवालों की जांच की जाएगी और गड़बड़ी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय नागरिक अब इस निर्माण कार्य को तुरंत रुकवाने और बेहतर सामग्री के उपयोग की मांग कर रहे हैं।


https://ift.tt/X7QfPH3

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *