कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर इलाके में शनिवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे एक टाइल्स पत्थर के ठेकेदार ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब पत्नी काम से लौटी और पति का शव फंदे से लटकता देखा, तो घर में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खिड़की से झांका तो उड़ गए होश मिर्जापुर निवासी ऐंथनी मैसी (45) टाइल्स पत्थर लगाने का ठेका लेते थे। उनके बेटे पीटर मैसी ने बताया कि शनिवार सुबह वह और उसकी मां संजना मैसी (जो एक कपड़े की दुकान में काम करती हैं) रोज की तरह अपने-अपने काम पर चले गए थे। देर शाम जब संजना घर लौटीं, तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उन्होंने अनहोनी की आशंका में खिड़की से झांककर देखा। अंदर ऐंथनी का शव पंखे के सहारे साड़ी के फंदे से लटक रहा था। दो साल से चल रहा था किडनी का इलाज परिजनों के मुताबिक, ऐंथनी पिछले दो साल से किडनी की गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। पत्नी अपनी जमा-पूंजी लगाकर उनका इलाज करा रही थी, लेकिन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो रहा था। इलाज में काफी पैसा खर्च होने और ठीक न हो पाने के कारण ऐंथनी मानसिक रूप से काफी तनाव में रहने लगे थे। पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि इसी हताशा के कारण उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। वही घटना की सूचना पर कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्र कांत शुक्ला पुलिस टीम और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। क्या बोले थाना प्रभारी थाना प्रभारी कल्याणपुर राजेंद्र कांत शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
https://ift.tt/40Umo72
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply