कानपुर के कल्याणपुर थाने में शनिवार को आयोजित थाना दिवस हंगामेदार रहा। यहां बारासिरोही स्थित एक जमीन के टुकड़े को लेकर करीब एक दर्जन लोग और दो सगी बहनें आमने-सामने आ गईं। दोनों पक्षों के बीच करीब एक घंटे तक तीखी नोकझोंक चलती रही। मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने हस्तक्षेप किया और अब पुलिस, राजस्व विभाग व केडीए की संयुक्त टीम से जांच कराकर निस्तारण का भरोसा दिलाया है। क्या है पूरा मामला? थाना क्षेत्र के बारासिरोही में एक विवादित प्लाट को लेकर करीब एक दर्जन पीड़ित प्रार्थना पत्र लेकर थाने पहुंचे। पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह जमीन उक्त दोनों युवतियों के दिवंगत पिता से अलग-अलग समय पर खरीदी थी। उस समय क्षेत्र में आबादी (रिहाइश) कम होने के कारण उन्होंने निर्माण कार्य नहीं कराया था। पीड़ितों का आरोप है कि अब जब वे अपने प्लाट पर निर्माण कराने पहुंचते हैं, तो दोनों सगी बहनें वहां पहुंचकर हंगामा करती हैं और काम रुकवा देती हैं। आरोप यह भी है कि विरोध करने पर युवतियों द्वारा उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। बहनों ने भी ठोका दावा दूसरी ओर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं दोनों बहनों ने जमीन पर अपना अधिकार जताया। उन्होंने प्लाटिंग और जमीन को अपनी पैतृक संपत्ति बताते हुए खरीदारों के दावों को खारिज कर दिया। इस दौरान थाने में ही दोनों पक्षों के बीच स्वामित्व को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई, जो करीब एक घंटे तक चली। संयुक्त जांच से खुलेगी सच्चाई विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि चूंकि मामला जमीन के स्वामित्व और दस्तावेजों से जुड़ा है, इसलिए केवल पुलिस स्तर पर इसका हल नहीं निकल सकता। वहीं पूरे मामले को लेकर राजेंद्र कांत, इंस्पेक्टर, कल्याणपुर ने बताया कि जमीन पर दोनों पक्ष अपना-अपना दावा कर रहे हैं। युवतियों के खिलाफ कई लोगों ने तहरीर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, राजस्व विभाग और केडीए (कानपुर विकास प्राधिकरण) की संयुक्त टीम से जांच कराने का निर्णय लिया गया है।
https://ift.tt/eoh4lGZ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply