सेना की ओर से टैंक चौराहे से माल रोड की तरफ जाने वाले मार्ग को गोपनीय कारणों का हवाला देते हुए बंद कर दिया गया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज से कमिश्नरी आवास चौराहे की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरियर लगाए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। इसके विरोध में तोपखाना क्षेत्र के लोगों ने नाराजगी जताई है। मार्ग बंद होने के बाद लालकुर्ती और बेगमपुल क्षेत्र में जाम की स्थिति गंभीर हो गई है। इस रास्ते से गुजरने वाले हजारों वाहन अब वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़े जा रहे हैं, जिससे कमिश्नरी आवास चौराहा पहले से अधिक जामग्रस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रैपिड रेल ट्रैक निर्माण के चलते पहले ही ट्रैफिक का दबाव बढ़ा हुआ है, ऐसे में मार्ग बंद करना परेशानी को और बढ़ा रहा है। तोपखाना निवासी और उत्तर प्रदेश बार के क्षेत्रीय संयुक्त सचिव आनंद कश्यप ने बताया कि कंपनी गार्डन चौराहे से कमिश्नरी आवास चौराहे तक प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। लालकुर्ती, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा और छावनी क्षेत्र जाने वाले लोग इसी मार्ग का उपयोग करते हैं। पंडित दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज भी इसी रास्ते पर स्थित है, ऐसे में अचानक बैरियर लगने से आमजन और विद्यार्थियों को भारी दिक्कत हो रही है। स्थानीय निवासी विक्रांत राजपूत ने कहा कि नियम बनाना ठीक है, लेकिन स्थानीय लोगों की राय लेना भी जरूरी है। विनय का कहना है कि छावनी क्षेत्र के कई मार्ग बंद कर दिए गए हैं, क्या केवल मार्ग बंद करने से सुरक्षा सुनिश्चित हो जाएगी। विधायकों ने दिलाया समाधान का भरोसा
पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि मार्ग बंद किए जाने के मामले में संबंधित अधिकारियों से बात की जाएगी। जनता को किसी भी तरह से परेशान नहीं होने दिया जाएगा । वहीं विधायक अमित अग्रवाल ने बताया कि माल रोड पर जाम को लेकर सेना की ओर से कुछ डायवर्जन की जानकारी दी गई थी। स्थानीय लोगों से बातचीत कर वास्तविक स्थिति की जानकारी ली जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर शनिवार को मौके पर कार्य भी कराया जाएगा और हर हाल में समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
https://ift.tt/Fy9esKn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply