DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

औरंगाबाद में ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग की मौत:चौक पर ट्रैक्टर के टर्न लेने के दौरान चपेट में आया, पुलिस ने जब्त किया वाहन

औरंगाबाद में ट्रैक्टर के चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। घटना जिले के ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेल गांव की है।मृतक की पहचान बेल गांव निवासी स्वर्गीय मुंशी राम के पुत्र विशुनदेव राम के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को विशुनदेव राम गांव से बाहर शौच के लिए गए हुए थे। इसी दौरान धान झरनी लगा हुआ एक ट्रैक्टर पीछे की ओर बैक कर रहा था। ट्रैक्टर चालक को पीछे मौजूद वृद्ध दिखाई नहीं दिया और लापरवाही के दौरान ट्रैक्टर सीधे विशुनदेव राम के ऊपर चढ़ गया। ट्रैक्टर से कुचलने के कारण वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी के बाद घटनास्थल पर जुटे ग्रामीण घटना की जानकारी मिलते ही परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठे। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना ओबरा थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटनास्थल से ट्रैक्टर एवं उसमें लगा धान झरनी को जब्त कर लिया गया है। घटना के बाद फरार हुआ ट्रैक्टर चालक बताया जा रहा है कि घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। मृतक के पुत्र कारु राम ने बताया कि शनिवार को उसके पिता शौच के लिए बधार की ओर गए थे। आधे घंटे के बाद उनके मौत की सूचना मिली। मृतक विशुनदेव राम अपने परिवार के मुखिया थे। उनके परिवार में एक पुत्र कारु राम तथा दो पुत्रियां पनवा देवी और मुटरी देवी हैं। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन गहरे सदमे में हैं और बार-बार बेसुध हो जा रहे हैं। इस संबंध में ओबरा थाना अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर से दबने के कारण वृद्ध की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा ट्रैक्टर और धान झरनी को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और फरार चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।


https://ift.tt/N6OiXk1

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *