कायमगंज में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने शनिवार को अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर निशाना साधा और गौवंश संरक्षण तथा किसानों की आय दोगुनी करने से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि सपा सरकार में गौवंश के भरण-पोषण के लिए 30 रुपये दिए जाते थे, जिसे अब योगी सरकार ने बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि विभिन्न गौशालाओं में साढ़े तेरह लाख गौवंश संरक्षित हैं, जिन पर प्रतिदिन आठ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। सपा सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “सपा सरकार की प्राथमिकता किसान नहीं, कसाई हुआ करते थे, जिन्हें देखकर गौवंश भागते थे। अब भाजपा सरकार में गाय को देखकर कसाई भाग रहे हैं।” मंत्री ने बताया कि उन्होंने चीनी मिल में जिला पशु चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सीओ, सभी पशु चिकित्सा अधिकारी और बीडीओ के साथ एक बैठक की है। इस बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी से बचाव के लिए मवेशियों के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं और पौष्टिक आहार व चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने की योजनाओं पर भी बात की। मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन तीन करोड़ अंडों की खपत है, जबकि उत्पादन केवल एक करोड़ था। योगी सरकार ने अब मुर्गी फार्मों में एक करोड़ की व्यवस्थाएं बनाकर अंडों की पूर्ति राज्य में ही करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बकरी पालन को भी एक बेहतर योजना बताया, जिसमें 10 बकरी और एक बकरे के लिए 1.70 लाख रुपये की लागत पर 90 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है, जिससे पशुपालक को केवल 17 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं। फर्रुखाबाद की पराग डेयरी की स्थिति पर पूछे गए सवाल के जवाब में पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड द्वारा कन्नौज, कानपुर, अंबेडकरनगर और गोरखपुर में चार फैक्ट्रियां चल रही हैं। उन्होंने दावा किया कि दूध उत्पादन में उत्तर प्रदेश भारत में नंबर वन पर है और इसे और आगे ले जाने के लिए कार्य जारी है। जिले में पशु चिकित्सा अधिकारियों की कमी के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस संबंध में बैठक की गई है और समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
https://ift.tt/GjCrFJL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply