DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बच्चों में बढ़ते सूखा नशा पर जन-संवाद में फूटे ग्रामीण:घनश्यामपुर थाना पर आयोजित था कार्यक्रम, ग्रामीण एसपी ने सख्त निगरानी के निर्देश दिए

नई सरकार के निर्देश एवं पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार जिलेभर में थाना स्तर पर लगातार पुलिस-पब्लिक जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को एपीएम थाना परिसर में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी अशोक कुमार, पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने बच्चों और किशोरों के बीच तेजी से फैल रहे सूखा नशा को लेकर गंभीर चिंता जताई। ग्रामीणों ने कहा कि गांवों में इसका प्रचलन लगातार बढ़ रहा है और कम उम्र के बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं, जिससे सामाजिक माहौल बिगड़ रहा है और परिवारों में तनाव बढ़ रहा है। ग्रामीणों की बातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी अशोक कुमार ने कहा कि इस समस्या पर पुलिस पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी। उन्होंने थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने, स्कूल खुलने–छूटने के समय चौक–चौराहों पर विशेष निगरानी रखने तथा संदिग्ध गतिविधियों की तत्काल सूचना पुलिस को देने की अपील की। एसपी ने स्पष्ट किया कि नशा के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अधिकारी बोले- नशा मुक्त समाज के लिए प्रशासन, जनता की संयुक्त भागीदारी पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नशा-मुक्त समाज के निर्माण के लिए पुलिस, प्रशासन और आम जनता की संयुक्त जिम्मेदारी है। उन्होंने माता–पिता और अभिभावकों से भी बच्चों पर विशेष नजर रखने और उन्हें नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने की अपील की।घनश्यामपुर थाना में ग्रामीण एसपी का जनता दरबार,सीधे संवाद से समस्याओं के समाधान का भरोसा इधर, ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने शनिवार को घनश्यामपुर थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और आम लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष आलोक कुमार को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए। जनता दरबार में घरेलू विवाद, जमीनी विवाद, मारपीट, जाम सहित कई मामलों की शिकायतें सामने आईं। शिवनगर घाट बाजार में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की गई। वहीं संजीव सिंह ने थाना क्षेत्र में चौकीदारों की नियुक्ति न होने से कई मोहल्लों के खाली रहने का मुद्दा उठाया। मन्ना सिंह ने थाना परिसर की बाउंड्री दीवार को लेकर सवाल किया। डिप्टी चेयरमैन प्रतिनिधि हसन जाहिद मिट्ठू, पार्षद प्रतिनिधि शहादत अली, महानंद कुमार देव सहित अन्य लोगों ने भी युवाओं में बढ़ते सूखा नशा पर चिंता जताई और इस पर ठोस कार्रवाई की मांग की।ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने भरोसा दिलाया कि सरकारी जमीन से अवैध कब्जा जल्द हटाया जाएगा। उन्होंने थानाध्यक्ष और अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश दिया कि आम जनता के मामलों का निष्पक्ष और त्वरित निपटारा सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, आवेदन देने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रसीद (रिसीविंग) देने का निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा न करने वाले पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग शुरू करने की घोषणा इसके अलावा, ग्रामीण एसपी ने गली–मोहल्लों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है और जल्द ही घनश्यामपुर थाना को पेट्रोलिंग के लिए वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे।जनता दरबार में थाना क्षेत्र के कई समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा अशोक कुमार चौधरी ने APM थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण अनुसंधान समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में APM थानाध्यक्ष सहित थाना के सभी अनुसंधानकर्ता एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।समीक्षा बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ने APM थाना में लंबित सभी कांडों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर देते हुए अनुसंधानकर्ताओं को न्यायालय से वारंट एवं कुर्की की कार्रवाई शीघ्र प्राप्त कर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगर पुलिस अधीक्षक ने अनुसंधान की गुणवत्ता पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक कांड का अनुसंधान निष्पक्ष, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि मामलों का न्यायालय में सुदृढ़ तरीके से निष्पादन हो सके। उन्होंने सभी अनुसंधानकर्ताओं को कांड दैनिकी एवं केस डायरी नियमित रूप से अद्यतन रखने तथा माह में निष्पादित होने वाले कांडों को चिन्हित कर समयबद्ध निष्पादन करने के निर्देश दिए। समीक्षा के क्रम में थाना में प्रतिवेदित कांडों, सभी प्रकार के पंजी एवं अभिलेखों की अद्यतन स्थिति की भी समीक्षा की गई। नगर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसके अलावा, थाना क्षेत्र में सघन गश्ती बढ़ाने, विधि-व्यवस्था संधारण को मजबूत करने तथा डायल 112 को लगातार भ्रमणशील एवं सक्रिय रखने के भी निर्देश दिए गए। नगर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है, जिसके लिए प्रत्येक पदाधिकारी को पूरी जिम्मेदारी और तत्परता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा।


https://ift.tt/t5Yvyrw

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *